लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

सड़क पर सुरक्षा को लेकर काला अंब पुलिस ने चलाया व्यापक अभियान

Ankita | 16 जनवरी 2024 at 1:03 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

वाहनों की गहनता से पड़ताल के साथ ट्रिपल राइडिंग पर शिकंजा

HNN/ काला अंब

जिला सिरमौर के औद्योगिक क्षेत्र काला अंब में यातायात नियमों की अवहेलना को लेकर काला अंब पुलिस ने व्यापक जांच अभियान शुरू किया है। मंगलवार की सुबह 10:00 बजे पुलिस ने हरियाणा-हिमाचल एंट्री पॉइंट पर जांच अभियान को अंजाम दिया। एडिशनल एसएचओ भागीरथ शर्मा के नेतृत्व में 25 से अधिक वाहनों का अलग-अलग ऑफेंस में चालान भी किया गया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

असल में यह औद्योगिक क्षेत्र हरियाणा बॉर्डर के साथ लगा हुआ है। जिसकी वजह से इस क्षेत्र में हरियाणा से चोरी के वाहनों पर कई तरह के नाजायज कार्यों को अंजाम दिया जाता है। यही नहीं हरियाणा से हिमाचल में एंटर होने वाले अधिकतर दो पहिया वाहन या तो बिना नंबर के होते हैं या फिर चोरी के।

काला अंब पुलिस को पिछले कुछ दिनों से लगातार मिल रही शिकायतों को लेकर इस कार्यवाही को अंजाम दिया जा रहा है। मंगलवार को भी काला अंब पुलिस के हाथ बिना नंबर प्लेट के दो पहिया वाहन लगे। जांच में पता चला कि कई ऐसे दो पहिया वाहन हैं जिनके जैसी नंबर और इंजन नंबर अलग-अलग भी पाए गए।

काला अंब पुलिस के द्वारा ट्रिपल राइडिंग के साथ-साथ बिना हेलमेट पर भी शिकंजा कसा गया। यही नहीं साथ में लोगों को यातायात नियमों को लेकर जागरूक भी किया गया। एडिशनल एसएचओ के द्वारा खबर की पुष्टि भी की गई है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]