लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

सड़क पर पलटी कार, पति-पत्नी सहित 11 वर्षीय बेटा घायल

Published BySAPNA THAKUR Date Jul 31, 2022

HNN/ ऊना

सदर थाना के तहत पनोह में रविवार को एक कार अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। इस दुर्घटना में पति-पत्नी सहित उनका बेटा घायल हुआ हैं जिनका उपचार क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में चल रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गाड़ी में सवार होकर परिवार के तीनों सदस्य चंडीगढ़ की तरफ जा रहे थे कि तभी पनोह पहुंचे तो चालक ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया।

इस दौरान कार अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों द्वारा बचाव कार्य शुरू किया गया तथा नवीन गुप्ता निवासी गुरक्कड़ी, जिला कांगड़ा उनकी पत्नी सुप्रिया व 11 वर्षीय बेटे अदमाश को गाड़ी से बाहर निकालकर उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना पहुंचाया गया।

उधर, एएसपी ऊना प्रवीण धीमान ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने से दंपती सहित एक बच्चा घायल हुआ है जिनका उपचार अस्पताल में चल रहा है। उन्होंने बताया कि अभी तक दुर्घटना के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है पुलिस मामले की जांच कर रही है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841