लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

संस्कृत महाविद्यालय नाहन में नई छात्राओं के लिए ‘इंडक्शन’ कार्यक्रम, महिला विकास प्रकोष्ठ ने किया जागरूक

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

श्री गोरक्षनाथ राजकीय संस्कृत महाविद्यालय नाहन में नई छात्राओं के लिए ‘इंडक्शन और अभिवादन’ कार्यक्रम आयोजित हुआ। महिला विकास प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में छात्राओं को उनके अधिकारों, सुरक्षा और सशक्तिकरण के बारे में जानकारी दी गई।

नाहन

कार्यक्रम का उद्देश्य और शुरुआत
प्रकोष्ठ की संयोजक डॉ. विनिता पाल ने कहा कि छात्राओं का सशक्तिकरण समाज और राष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य के लिए आवश्यक है। उन्होंने छात्राओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहने और भेदभाव का साहसपूर्वक सामना करने की प्रेरणा दी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

नेतृत्व और आत्मनिर्भरता की शिक्षा
प्रकोष्ठ की सदस्य नीरजा चौहान ने बताया कि महिला विकास प्रकोष्ठ साल भर छात्राओं के लिए अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित करता है। इनसे छात्राओं में नेतृत्व क्षमता, आत्मरक्षा और निर्णय लेने की योग्यता विकसित होती है। नरेंद्र सिंह ने आश्वासन दिया कि समिति के सदस्य हमेशा उनकी मदद के लिए तैयार रहते हैं।

प्राचार्य का मार्गदर्शन
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. संदीप शर्मा ने कहा कि कॉलेज में हर छात्रा को समान अवसर और सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराया जाता है। उन्होंने छात्राओं से पढ़ाई के साथ-साथ सामाजिक जिम्मेदारी और सामूहिक सहयोग में सक्रिय भागीदारी की अपील की।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]