संविधान दिवस के अवसर पर राज्य अनुसूचित जाति आयोग के रामपुर कार्यालय में एक गरिमामय कार्यक्रम आयोजित हुआ। अधिकारियों ने सामूहिक रूप से प्रस्तावना का वाचन किया और लोकतांत्रिक मूल्यों को सुदृढ़ रखने का संकल्प लिया।
ऊना/वीरेंद्र बन्याल
आयोग सदस्य दिग्विजय मल्होत्रा ने की कार्यक्रम की अध्यक्षता
संविधान दिवस के उपलक्ष्य में बुधवार को रामपुर स्थित राज्य अनुसूचित जाति आयोग कार्यालय में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता आयोग सदस्य अधिवक्ता दिग्विजय मल्होत्रा ने की। कार्यक्रम में सदस्य सचिव विनय मोदी सहित कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
अंबेडकर के योगदान को किया याद, समानता और न्याय पर बल
अपने संबोधन में दिग्विजय मल्होत्रा ने संविधान निर्माताओं को नमन किया और विशेष रूप से बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के अमूल्य योगदान को स्मरण किया। उन्होंने कहा कि डॉ. अंबेडकर की दूरदृष्टि, परिश्रम और सामाजिक न्याय की प्रतिबद्धता के कारण ही देश को एक समावेशी और प्रगतिशील संविधान मिला।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन, लोकतांत्रिक मूल्यों को सुदृढ़ करने का संकल्प
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन किया। सभी ने न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व के मूल्यों की रक्षा करने तथा उन्हें आगे भी मजबूत बनाए रखने का संकल्प लिया।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





