राष्ट्रीय महाविद्यालय चौकीमन्यार में संविधान दिवस के उपलक्ष पर राजनीतिक विज्ञान विभाग द्वारा कक्षा स्तरीय सेमिनार आयोजित किया गया। विद्यार्थियों को संविधान की प्रस्तावना, मूल अधिकारों तथा कर्तव्यों पर शपथ दिलाई गई।
ऊना/वीरेंद्र बन्याल
संविधान दिवस पर विभागीय सेमिनार, विद्यार्थियों ने रखे विचार
उप तहसील जोल एवं ग्राम पंचायत चौकीमन्यार के अंतर्गत आने वाले राजकीय महाविद्यालय में संविधान दिवस पर कक्षा स्तरीय सेमिनार आयोजित हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बलविंदर सिंह राणा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और विद्यार्थियों को भारतीय संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलवाई तथा संविधान के मूल्यों को जीवन में अपनाने की प्रेरणा दी।
संविधान के महत्व, अधिकार एवं कर्तव्य पर विस्तृत चर्चा
राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. रामकुमार नेगी ने भारतीय संविधान की विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारतीय संविधान समानता, स्वतंत्रता, न्याय और धर्मनिरपेक्षता का आधार है। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने मौलिक अधिकार, कर्तव्य, ऐतिहासिक पृष्ठभूमि और न्यायपालिका की भूमिका पर अपने विचार प्रस्तुत किए।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
डॉ. भीमराव अंबेडकर के योगदान पर भी व्याख्यान
इतिहास विभागाध्यक्ष प्रो. नवीन शर्मा ने संविधान निर्माण में डॉ. भीमराव अंबेडकर के योगदान पर विचार रखे। प्राचार्य ने राजनीति विज्ञान विभाग को सेमिनार आयोजित करने पर बधाई दी और छात्रों को संविधान के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया।
कार्यक्रम में ये सदस्य रहे उपस्थित
इस अवसर पर प्रो. कविता कौशल, डॉ. राम सिंह, प्रो. नवीन शर्मा और सहायक पुस्तकालयाध्यक्ष अनीता देवी भी मौजूद रहे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





