HNN/ ऊना
जिला ऊना में थाना बांगणा के तहत चुलहड़ी में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने का मामला सामने आया है। मृतका की पहचान 30 वर्षीय कनुप्रिया पत्नी रवि कुमार निवासी चुल्हड़ी के रूप में हुई है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक, ससुराल में अनबन होने के चलते कनुप्रिया मायके में कुछ दिनों से रह रही थी। कनुप्रिया एक सप्ताह पहले ही ससुराल में गई थी। रविवार रात को कनुप्रिया मृत अवस्था में अपने कमरे में मिली है। मृतका के मायके पक्ष ने दामाद पर बेटी को हत्या करने के आरोप लगाए हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
बता दें मंदली पंचायत की कनुप्रिया की शादी 11 वर्ष पहले चुलहड़ी पंचायत के रवि कुमार से हुई थी। हालांकि महिला की मौत किन कारणों से हुई है इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा। डीएसपी अजय ठाकुर ने खबर की पुष्टि की है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





