HNN/ संगड़ाह
जिला सिरमौर के उपमंडल संगड़ाह की बड़ोल पंचायत के पंजाह (झलाड़ी) गांव में आग लगने से 2 मंजिला मकान जलकर राख हो गया। इस घटना में पीड़ित परिवार को करीब 5 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट होने से लगी थी। इसी बीच घर में रखा सिलेंडर फटने से आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।
जानकारी के मुताबिक, जगदीश चंद के मकान में अचानक ही चिंगारी सुलग गई। आग लगने के बाद सिलेंडर फटने से आग की लपटें और उठ गई। स्थानीय ग्रामीण काफी समय तक आग बुझाने की कोशिश करते रहे, मगर सिलेंडर फटने के बाद उठी आग की भयानक लपटें बुझाने में नाकाम रहे।
गनीमत यह रही कि अग्निकांड के दौरान घर में मौजूद सभी लोग समय रहते घर से बाहर निकल गए। प्रशासन की तरफ से पीड़ित परिवार को 10 हजार की राहत राशि जारी की जा चुकी है।