HNN / संगड़ाह
जिला सिरमौर के संगड़ाह में एक युवती द्वारा आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है। वही जब परिजनों द्वारा युवती को 108 एंबुलेंस से राजगढ़ अस्पताल ले जाया गया तो उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। युवती भुटली-मानल पंचायत की रहने वाली थी। युवती ने आत्महत्या जैसा खौफनाक कदम क्यों उठाया अभी पता नहीं चल पाया है पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
उधर मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी संगड़ाह शक्ति सिंह ने बताया कि उन्हें जैसे ही इस मामले की सूचना मिली पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर लिए हैं और जांच पड़ताल की जा रही है।