HNN/संगड़ाह
जिला सिरमौर के उपमंडल संगड़ाह में दुर्गा चूना पत्थर खदान के पास एक हादसा पेश आया है। यहां पिकअप गाड़ी खाई में जा गिरी। हादसे में पिकअप चालक घायल हुआ है। घायल की पहचान 30 वर्षीय चालक अरुण कुमार पुत्र लायक राम निवासी मझोली तहसील कुपवी, शिमला के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकरी के अनुसार, पिकअप गाड़ी रेणुका जी से संगड़ाह की तरफ आ रही थी। इसी दौरान चालक वाहन से संतुलन खो बैठा और पिकअप अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे में चालक घायल हो गया। जिसके बाद उसे उपचार के लिए संगड़ाह अस्पताल लाया गया। यहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे घर भेज दिया जाएगा।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
बताया जा रहा है कि चालक के सिर, बाजू व टांगों में हल्की चोटें आई हैं। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और हादसे के कारणों की जांच शुरू की। डीएसपी संगड़ाह मुकेश डडवाल ने मामले की पुष्टि की है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group