HNN/संगड़ाह
संगड़ाह के आदर्श माध्यमिक विद्यालय में आयोजित 32वीं उपमंडल स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस में संगड़ाह खंड की 21 पाठशालाओं के 130 छात्रों ने भाग लिया। दो दिवसीय प्रतियोगिता में विज्ञान के मॉडल, गणित ओलंपियाड और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजेश भारद्वाज ने विजेता छात्रों को पारितोषिक देकर सम्मानित किया। विद्यालय के कार्यकारी प्रधानाचार्य हिरदाराम शर्मा ने बताया कि प्रथम स्थान हासिल करने वाली टीमें 6 नवंबर को कोलर में आयोजित होने वाली जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगी।
वरिष्ठ माध्यमिक वर्ग प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हरिपुरधार ने प्रथम, आदर्श जमा दो विद्यालय संगड़ाह ने द्वितीय और जमा विद्यालय नौहराधार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कनिष्ठ वर्ग में ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल हरिपुरधार प्रथम, मिडिल स्कूल बोरली दूसरे और बाल विद्या निकेतन पब्लिक स्कूल संगड़ाह तीसरे स्थान पर रहे।
इन्नोवेटिव साइंस मॉडल में ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल हरिपुरधार प्रथम, जमा दो विद्यालय नौहराधार दूसरे और भुजोंड तीसरे स्थान पर रहे। गणित ओलंपियाड में मां भगवती पब्लिक स्कूल हरिपुरधार प्रथम, अंजू बोगधार दूसरे और करण नेगी मिडिल स्कूल बोरली तीसरे स्थान पर रहे। मॉडल वरिष्ठ वर्ग में जमा दो विद्यालय हरिपुरधार के छात्र ने प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि टाली चंद्रोंणा की मुस्कान दूसरे और वंशिका भुजोंड तीसरे स्थान पर रही। कनिष्ठ वर्ग में निशांत हरिपुरधार के आर्यन ठाकुर प्रथम, दूसरे और नौहराधार के छात्र तीसरे स्थान पर रहे।