हिमाचल दस्तक संगड़ाह
सिरमौर जिले के संगड़ाह पुलिस थाना के अंतर्गत पुलिस ने मादक पदार्थ के एक मामले में भलाड़ गांव की एक 60 वर्षीय महिला को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी महिला की पहचान बिंदी देवी पत्नी स्वर्गीय अमर सिंह, निवासी गांव भलाड़, के रूप में की है।
यह कार्रवाई बुधवार को की गई थी, जिसमें पुलिस को महिला के पास से 96.72 ग्राम चरस बरामद हुई।पुलिस ने महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और छानबीन शुरू कर दी है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
गौरतलब है कि डीएसपी व थाना प्रभारी संगड़ाह के अनुसार, महिला के पास बरामद मादक पदार्थ की मात्रा कम होने के कारण, उसे कानूनी प्रक्रिया के तहत नोटिस बांड पर रिहा कर दिया गया है।
पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि चरस की आपूर्ति कहाँ से की गई थी और क्षेत्र में इस तरह की गतिविधियों के स्रोत क्या हैं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





