HNN / ऊना
हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड़ पर है, जिसके चलते उन्होंने टीकाकरण अभियान को और तेज कर दिया है। जानकारी के अनुसार जिला ऊना में रोजाना औसतन करीब 5,000 लोगों को कोविड वैक्सीन लगाई जा रही है।
ऐसे में अब बढ़ते मामलो को देखते हुए विभाग ने क्षेत्रीय अस्पताल में छुट्टी वाले दिन यानि रविवार को भी टीकाकरण शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए हैं, ताकि अधिक से अधिक लाभार्थियों का टीकाकरण हो सके। गौर हो कि जिले में 18-59 आयु वर्ग में 3.32 लाख व्यक्तियों को टीकाकरण किया जाना है।
इसके अलावा जिला में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, फ्रंटलाईन वर्कर तथा 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के कुल 1.03 लाख व्यक्तियों का टीकाकरण किया जाना है। इन सभी के लिए स्वास्थ्य विभाग लगातार प्रयास कर रहा है।