लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

षड्यंत्र रचकर कांग्रेस की नगर पालिका बनाए जाने के हो रहे हैं प्रयास- बिंदल

Ankita | 25 फ़रवरी 2024 at 3:18 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

बोले- बगैर रेजुलेशन पास करवाए विधायक से करवा दिया पार्किंग का उद्घाटन

HNN/ नाहन

नाहन नगर परिषद निर्माणाधीन प्रशासनिक भवन में बनाई गई पार्किंग का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। विधायक अजय सोलंकी के द्वारा रविवार को किए गए पार्किंग के उद्घाटन को पूर्व विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने असंवैधानिक करार दिया है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

रविवार को पत्रकार वार्ता के दौरान पूर्व विधायक एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि स्थानीय विधायक एक सोची समझी षड्यंत्रकारी रणनीति के तहत नगर परिषद नाहन की विकासात्मक गतिविधियों और कार्यों को लंबित करने का कार्य कर रहे हैं।

यही नहीं एक सोची समझी रणनीति के तहत विधायक भाजपा समर्थित नगर पालिका को तोड़कर कांग्रेस पार्टी की नगर पालिका बनाने का षड्यंत्र भी रच रहे हैं। डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि नगर परिषद के प्रशासनिक भवन को चार मंजिल बनाया जाना था।

उन्होंने कहा कि इसकी दो मंजिल प्रशासनिक भवन के लिए तथा दो मंजिल पार्किंग के लिए बनाई जानी सुनिश्चित की गई थी। उन्होंने कहा कि आज 15 महीने बीत गए हैं सरकार ने जो राशि इस भवन के लिए देनी थी उसे एक षड्यंत्र के तहत रोका गया है।

उन्होंने कहा कि यही वजह है कि आज इस बहु मंजिला भवन के निर्माण का कार्य केवल दो मंजिल तक ही सीमित रह गया है। बिंदल ने सीधे-सीधे विधायक पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीते 15 महीनों में अगर क्षेत्र में कोई कार्य हुआ है तो वह केवल पूर्ण सरकार के समय में लगाई गई उद्घाटन पट्टीकाओं को तोड़ने का ही काम हुआ है।

कांग्रेस पर सवालों की झड़ी लगाते हुए कहा कि काला अंब की सब तहसील पांच पटवार सर्कल धारटी धार के पंजाहल तथा त्रिलोकपुर में खोली गई पीएचसी को बंद करवा दिया गया है। उन्होंने सवाल खड़ा करते हुए कहा कि देवका तथा क्यारी वह नलका संभालका की वेटरनरी को बंद करवा कर किसानों का हक छीन लिया है।

यही नहीं पूर्व विधायक ने स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन चौहान पर नाहन मेडिकल कॉलेज को बाहर ले जाने का आरोप भी लगाया है। डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि आज हालात यह हो गए हैं कि नाहन का विकास पूरी तरह से ठप्प पड़ गया है।

उन्होंने कहा कि केवल और केवल कांग्रेस के नेता उद्घाटन पट्टिका को तोड़ने का कार्य कर रहे हैं। प्रेस वार्ता में डॉक्टर राजीव बिंदल के अलावा जिला भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता, नगर परिषद अध्यक्ष श्यामा पुंडीर, उपाध्यक्ष अविनाश गुप्ता सहित अन्य पार्षद मौजूद थे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]