लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

श्री रेणुका जी हिमाचल प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड ने मनाया 18वां स्थापना दिवस

Published ByHNN Desk Nahan Date Dec 18, 2024

Himachalnow / श्री रेणुका जी

श्री रेणुका जी हिमाचल प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड (एचपीपीसीएल) ने अपना 18वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर रेणुका बांध के डीडीएम राकेश निर्मोही ने झंडा फहराया और कर्मचारियों को शपथ दिलाई। कार्यक्रम की शुरुआत आरवीएन सीनियर सेकेंडरी स्कूल, ददाहू के बच्चों द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना से हुई।

राकेश निर्मोही ने कहा कि हिमाचल प्रदेश पावर कारपोरेशन एक तकनीकी और व्यावसायिक रूप से सक्षम संस्था है, जो प्रदेश और देश के ऊर्जा क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दे रही है। उन्होंने बताया कि रेणुका बांध परियोजना को लेकर अधिकांश औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं और 2025 में परियोजना का कार्य शुरू होने की संभावना है।

एचपीपीसीएल अब तक 281 मेगावाट बिजली का उत्पादन कर चुका है और 2024 तक 861 मेगावाट उत्पादन क्षमता हासिल करने के लक्ष्य की ओर तेजी से बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि रेणुका बांध परियोजना राष्ट्रीय महत्व की परियोजना है, जिसका मुख्य उद्देश्य दिल्ली को पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करना है। परियोजना को समय पर पूरा करने के लिए जनता के सहयोग की अपील की गई।

इस अवसर पर आर एंड आर प्लान के सीनियर मैनेजर डॉ. नीरज सिंघल, सीनियर मैनेजर सुनील गुप्ता, वीरेंद्र जस्सल, रोहित वर्मा, विशाल वर्मा, कपिल ठाकुर सहित रेणुका बांध के अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841