लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

श्री रेणुकाजी को नई पंचायत बनाने की मांग तेज, महामंडलेश्वर ने डीसी को लिखा पत्र

Published ByHNN Desk Nahan Date Dec 6, 2024

“धार्मिक नगरी को नई पहचान देने की मांग, विकास कार्यों में तेजी की उम्मीद”

जिला सिरमौर की प्रसिद्ध धार्मिक नगरी श्री रेणुकाजी को लेकर नई पंचायत के गठन की मांग ने जोर पकड़ लिया है। महामंडलेश्वर स्वामी दयानंद भारती ने इस विषय में डीसी सिरमौर सुमित खिमटा को पत्र लिखकर श्री रेणुकाजी को अलग पंचायत का दर्जा देने का आग्रह किया है।

महामंडलेश्वर ने पत्र में उल्लेख किया कि वर्तमान में श्री रेणुकाजी तीर्थ को खालाक्यार पंचायत का हिस्सा बनाया गया है, जिसका मुख्यालय बेडोन गांव में स्थित है। भौगोलिक दृष्टि से बेडोन और श्री रेणुकाजी के बीच की दूरी बहुत कम है, लेकिन खालाक्यार पंचायत का मुख्यालय श्री रेणुकाजी से करीब 8 किलोमीटर दूर है।

उन्होंने सुझाव दिया है कि धारटारण और उसके आसपास के क्षेत्रों को मिलाकर श्री रेणुकाजी के नाम से एक नई पंचायत बनाई जाए। इससे धार्मिक नगरी श्री रेणुकाजी का नाम पंचायती राज विभाग में शामिल होगा और क्षेत्र के विकास कार्यों में तेजी आएगी।

महामंडलेश्वर ने यह भी कहा कि मौजा श्री रेणुकाजी को मौजा धारटारण से अलग करके खालाक्यार में शामिल करने का कोई औचित्य नहीं है। उनकी मांग है कि धारटारण और श्री रेणुकाजी को मिलाकर एक नई पंचायत बनाई जाए, जिससे दोनों क्षेत्रों के निवासियों को भी सुविधा होगी।

स्थानीय मांग का बढ़ता समर्थन
इस मुद्दे पर क्षेत्रीय जनता का भी समर्थन बढ़ता जा रहा है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि नई पंचायत बनने से विकास कार्यों में पारदर्शिता और तेजी आएगी। धार्मिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण स्थान होने के कारण श्री रेणुकाजी को अलग पंचायत बनाना आवश्यक हो गया है।

अब यह देखना होगा कि जिला प्रशासन इस मांग पर क्या कदम उठाता है। हालांकि, इस विषय पर अभी तक डीसी सिरमौर की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841