लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

श्री मारकंडा रिवर वॉटर क्वालिटी को लेकर जॉइंट इंस्पेक्शन कमेटी ने भरे सैंपल

Ankita | 25 सितंबर 2023 at 9:37 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

एनजीटी की डायरेक्शन पर धर्मवीर वर्सेस स्टेट ऑफ हरियाणा के तहत हुई कार्यवाही

HNN/ नाहन

ओए नंबर 515 धर्मवीर वर्सेस स्टेट ऑफ हरियाणा के द्वारा एनजीटी में दिए गए श्री मारकंडा रिवर वॉटर क्वालिटी के संदर्भ में गठित जॉइंट इंस्पेक्शन कमेटी के द्वारा कला अंब में सैंपलिंग की गई। जॉइंट इंस्पेक्शन कमेटी में पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड हिमाचल प्रदेश सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड तथा हरियाणा पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के सदस्य शामिल थे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

इनके साथ इंडस्ट्री डिपार्टमेंट जिला सिरमौर तथा आईपीएच विभाग भी शामिल था। प्राप्त जानकारी के अनुसार ओए नंबर 515 पवित्र नदी मारकंडा जी के पानी में उद्योगों तथा सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट्स को लेकर शिकायत दी गई थी। इसके बाद एनजीटी की डायरेक्शन पर श्री मारकंडा जी रिवर की वॉटर क्वालिटी जांचने के लिए जॉइंट इंस्पेक्शन कमेटी के द्वारा न केवल औद्योगिक क्षेत्र काला अंब बल्कि हरियाणा में भी सैंपल उठाए गए।

जिसमें रुचिरा पेपर मिल, सीईटीपी काला अंब, तथा सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट श्री त्रिलोकपुर के अलावा हरियाणा के नारायणगढ़ के एसटीपी तथा मुलाना मेडिकल यूनिवर्सिटी से सैंपलिंग की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह कार्यवाही खबर लिखे जाने तक यानी देर शाम तक भी जारी थी। औद्योगिक क्षेत्र काला अंब में जॉइंट इंस्पेक्शन कमेटी के द्वारा करीब दो ढाई घंटे तक अलग-अलग जगह से सैंपल उठाए गए थे।

वहीं आईपीएच विभाग के द्वारा जो त्रिलोकपुर क्षेत्र में शिवराज के लिए पाइप डाले गए थे इसके साथ-साथ सीइटीपी काला अंब को कैसे चलाया जाना है इसका रखरखाव कैसे किया जाएगा इसको लेकर भी उद्योग विभाग के साथ मिलकर जॉइंट इंस्पेक्शन कमेटी के द्वारा योजना बनाई गई है। बताया जा रहा है कि यह कार्यवाही कल भी जारी रहेगी।

कल उठाए जाने वाले सैंपल में अंबाला क्षेत्र से जहां से मारकंडा रिवर गुजरती है वहां से सैंपल लिए जाएंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार लिए जाने वाले सैंपल की रिपोर्ट 15 से 20 दिन के बाद आ जाएगी। बता दें कि रुचिरा पेपर मिल से निकलने वाले वेस्ट पानी को लेकर शिकायतकर्ता द्वारा मामला एनजीटी के संज्ञान में लाया गया था।

हालांकि रुचिरा पेपर मिल के द्वारा आधुनिकतम ऑनलाइन ट्रीटमेंट प्लांट भी लगाया हुआ है। बावजूद इसके जॉइंट इंस्पेक्शन कमेटी के द्वारा इस फैक्ट्री से भी सैंपल लिए गए हैं।

जॉइंट इंस्पेक्शन कमेटी में क्षेत्रीय अधिकारी पॉल्यूशन बोर्ड जिला सिरमौर पवन शर्मा, सीपीसी की ओर से नरेंद्र शर्मा, नाहन तहसीलदार के अलावा अधिशासी अभियंता आईपीएच आशीष राणा, महाप्रबंधक उद्योग विभाग साक्षी सत्ती तथा हरियाणा पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के अधिकारी भी मौजूद थे। खबर की पुष्टि क्षेत्रीय अधिकारी पॉल्यूशन बोर्ड जिला सिरमौर पवन शर्मा के द्वारा की गई है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]