लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

श्री नैना देवी में 15 हजार श्रद्धालुओं ने नवाया शीश

SAPNA THAKUR | Oct 16, 2021 at 11:10 am

HNN/ बिलासपुर

हिमाचल के प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री नैना देवी में नवरात्रि के दसवें दिन हजारों की भीड़ जुटी। इस दौरान श्रद्धालुओं ने लंबी-लंबी कतारों में लगकर अपनी बारी के आने का इंतजार किया और मां के चरणों में शीश नवाया। श्री नैना देवी नवरात्र मेला शुक्रवार को संपन्न हुआ तथा 15 हजार श्रद्धालुओं ने माता के दरबार में हाजिरी लगाई।

मेले के समापन पर मेला पुलिस अधिकारी व डीएसपी श्रीनयनादेवी पूर्ण चंद सहित मंदिर न्यास के अधिकारियों ने आहुति डाली और कन्या पूजन किया। मंदिर के मुख्य पुजारी संदीप शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को नैना देवी में शांतिपूर्ण ढंग से मेले का समापन हो गया है। उन्होंने कहा कि इस बार नवरात्रि पर लाखों भक्त मां का आशीर्वाद लेने पहुंचे।

मंदिर प्रशासन द्वारा कोरोना महामारी के दृष्टिगत पुख्ता प्रबंध किए हुए थे। श्रद्धालुओं को भी प्रदेश सरकार द्वारा जारी की गई आरोपी का सख्ती से पालन कराया जा रहा था। उन्होंने जिला प्रशासन और मेले के दौरान मंदिर में तैनात जवानों का आभार प्रकट किया है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841