श्रीमद् भागवत कथा : कलश यात्रा से आरंभ हुई कथा, संत राजेंद्र दास जी महाराज के प्रवचनों में डूबे श्रद्धालु
ऊना/वीरेंद्र बन्याल
धार्मिक आयोजन की शुरुआत कलश यात्रा के साथ
गोंदपुर जयचंद में सोमवार को एक दिव्य और आध्यात्मिक वातावरण में श्रीमद् भागवत महापुराण कथा एवं ज्ञान महायज्ञ का शुभारंभ हुआ। यह सात दिवसीय धार्मिक आयोजन स्वर्गीय प्रो. सिम्मी अग्निहोत्री की आत्मिक शांति एवं मोक्ष की कामना के साथ किया जा रहा है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
भक्ति और श्रद्धा से ओतप्रोत कलश यात्रा
कार्यक्रम की शुरुआत उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के गोंदपुर स्थित निवास से निकाली गई भव्य कलश यात्रा से हुई, जो गोंदपुर कम्युनिटी सेंटर तक गई। इस यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए और पूरे मार्ग में भक्ति, श्रद्धा और उल्लास का वातावरण छाया रहा।
संतों का हुआ भव्य स्वागत, प्रवचनों से जुड़ी श्रद्धालु भावना से
कथा स्थल पर उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने परम पूज्य संत स्वामी श्री राजेंद्र दास देवाचार्य जी महाराज का शाल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया। उनकी सुपुत्री डॉ. आस्था अग्निहोत्री ने सभी संतों और ब्राह्मणों का पारंपरिक रूप से स्वागत किया।
श्रवण माहात्म्य से भक्ति में डूबे श्रद्धालु
कथा के पहले दिन स्वामी श्री राजेंद्र दास जी महाराज ने श्रीमद् भागवत कथा श्रवण के माहात्म्य और फलश्रुति का प्रभावशाली वर्णन किया, जिससे श्रद्धालु आध्यात्मिक आनंद से सराबोर हो गए। कथा उपरांत महाप्रसाद और भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने सहभागी बनकर पुण्य लाभ अर्जित किया।
कथा का आयोजन 29 जून तक प्रतिदिन
यह पावन कथा प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक 29 जून तक आयोजित की जाएगी, जिसमें श्रद्धालु प्रतिदिन आध्यात्मिक लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group