क्वालिटी एजुकेशन में सिरमौर का सरताज बना नाहन
HNN/ नाहन
जिला सिरमौर का नाहन विधानसभा क्षेत्र जहां विकास के क्षेत्र में रोल मॉडल बना है तो वहीं अब शिक्षा के क्षेत्र में भी आशातीत प्रगति की ओर बढ़ गया है। नाहन विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 40 से अधिक स्कूलों के आधारभूत ढांचे को मजबूत करने के लिए 23.08 करोड़ की राशि सरकार के द्वारा उपलब्ध करवाई गई है। इस बाबत अधिक जानकारी देते हुए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक नाहन विधानसभा क्षेत्र डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि नाहन विधानसभा क्षेत्र अन्य विकास के साथ-साथ शिक्षा के क्षेत्र में भी आशातीत प्रगति की ओर अग्रसर है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत दर्जनों ऐसे स्कूल थे जिनमें भवनों की कमी को पूरा किया गया है। यही नहीं नए भवनों के साथ-साथ प्रदेश की जयराम सरकार ने कई स्कूलों की अपग्रेडेशन भी की है। उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि कौलांवाला भूंड के रीगढ़वाला नई प्राथमिक पाठशाला को स्वीकृति मिल चुकी है। डॉ. बिंदल ने बताया कि राजकीय प्राथमिक पाठशाला कून को अपग्रेड कर जमा दो विद्यालय करवा दिया गया है। डॉ. बिंदल ने कहा कि देवका, नलका और कोदे वाला स्कूलों को भी कैबिनेट के 9 मई 2022 के डिसीजन में अपग्रेडेशन कर उच्च विद्यालय का दर्जा दे दिया गया है।
सर्किट हाउस नाहन में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान डॉ. बिंदल ने कहा कि प्रदेश की जयराम सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं। बिंदल ने कहा कि उनके द्वारा उच्च विद्यालय बोहलियों, उच्च विद्यालय जंगला भूंड, उच्च विद्यालय टोकियों को वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के लिए सरकार के समक्ष प्रस्ताव बनाकर भेजा गया था। बिंदल ने बताया कि 9 मई 2022 को इन सभी स्कूलों को कैबिनेट में अपग्रेड कर वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों का दर्जा दे दिया गया है। डॉ. बिंदल ने बताया कि जिन विद्यालयों में भवनों की कमी थी वहां पर भवन बना कर दिए गए हैं।
जबकि सुरला के जमा दो विद्यालय के लिए 2 करोड रुपए की साइंस लैब तथा स्टेडियम बनाए जाने को भी मंजूरी दिलाई गई है। उन्होंने बताया कि जमटा, चाकली, निहोग, पंजाहल, रामपुर आदि स्कूलों को नया भवन बना कर दिया गया है। जबकि मोगिनंद स्कूल में बनाए गए नए भवन का लोकार्पण करने के बाद एक और नए भवन के निर्माण को लेकर प्रस्ताव बनाकर सरकार के समक्ष भेजा गया है। तकनीकी शिक्षा में गुणवत्ता लाने को लेकर डॉ जिंदल ने कहा कि धौलाकुआं में पॉलिटेक्निक के लिए सात करोड़ का भवन बनाया गया है। जबकि 2 करोड़ 50 लाख रुपए के पहले जितने ही भवन और बनाए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि कोला वाला भूंड में आईटीआई खोलने के साथ उसे सोलन आईटीआई के माध्यम से संचालित करवाया गया है। डॉ. बिंदल ने कहा कि इस आईटीआई के लिए नए भवन हेतु भूमि का चयन कर 5 करोड रुपए स्वीकृत करवाएं गए हैं। इस भवन के निर्माण को लेकर फॉरेस्ट क्लीयरेंस डीपीआर और एपीआर को स्वीकृति भी करवा दी गई है। उन्होंने कहा कि 1 जून को नए भवन के निर्माण का कार्य भी शुरू करवा दिया जाएगा।
सबसे बड़ी बात नाहन मेडिकल कॉलेज को लेकर हुई है। डॉ. बिंदल ने बताया कि नाहन मेडिकल कॉलेज को पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज किए जाने को लेकर आवेदन भी कर दिया गया है। उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि अगले वर्ष तक नाहन का डॉ. यशवंत सिंह परमार मेडिकल कॉलेज पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज हो जाएगा।
बरहाल, जहां नाहन के विधायक ने सड़क, पुल, पानी आदि के क्षेत्र में विकास के रिकॉर्ड तोड़े हैं। वही शिक्षा के क्षेत्र में भी आशातीत प्रगति कर नाहन को सिरमौर का सरताज बनाया है। आयोजित प्रेस वार्ता में मंडल अध्यक्ष प्रताप ठाकुर, उपाध्यक्ष नाहन भाजपा मंडल मलकीत सिंह, जिला मीडिया प्रभारी राकेश गर्ग आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group