वोट डालने को लेकर खासी उत्साहित थी बुजुर्ग महिला
HNN / शिलाई
जिला सिरमौर के शिलाई उपमंडल में एक बुजुर्ग महिला को रास्ते में अचानक दिल का दौरा पड़ गया, जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक महिला की पहचान 72 वर्षीय झुमा देवी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार कमरऊ तहसील के मुणाना गांव की महिला झुमा देवी घर से पोलिंग बूथ के लिए निकली थी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
घर से कुछ दूरी पर मुख्य सड़क पर पहुंचते ही महिला की तबीयत खराब हो गई। इसके बाद स्थानीय चिकित्सक को मौके पर बुलाया गया, जिसने महिला को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि महिला के घर से मतदान केंद्र की दूरी 250 मीटर है।
इस कारण महिला घर से पैदल ही मतदान केंद्र आ रही थी। बुजुर्ग महिला वोट डालने को लेकर खासी उत्साहित थी। इस घटना के बाद गांव में शोक की लहर है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group