लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

शिलाई पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में चरस सहित काबू किए दो तस्कर

PARUL | 4 फ़रवरी 2024 at 11:21 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/शिलाई

जिला सिरमौर के उपमंडल शिलाई में पुलिस की टीम ने दो अलग-अलग मामलों में चरस सहित दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।

पहले मामले में पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर रोनहाट रोड शिलाई में नीलू राम की करियाना की दुकान में दबिश दी। इस दौरान उन्हें लकड़ी के एक काउंटर के ऊपर रखा हुआ एक प्लास्टिक का जार बरामद हुआ। जिसमें काफी मात्रा में सिक्के पाए गए।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

इस दौरान उन्हें उसके अंदर से प्लास्टिक की डिब्बी बरामद हुई जिसमें 11 ग्राम चरस पाई गई। जिसके बाद पुलिस ने नीलू राम पुत्र भगत सिंह निवासी गांव व डा. शिलाई के खिलाफ मामला दर्ज किया और उसे गिरफ्तार किया।

वहीं दूसरे मामले में पुलिस थाना शिलाई की टीम रोनहाट से हरिपुरधार कैंची की ओर गश्त पर मौजूद थी। इस दौरान उन्होंने हरिपुरधार कैंची के पास सैंज खड्ड सड़क की ओर से पैदल आ रहे एक व्यक्ति को जांच के लिए रोका।

पुलिस ने जब शक के आधार पर उसकी तलाशी ली तो आरोपी केवल राम पुत्र स्व. रति राम निवासी गांव बौंच डा. कोटी बौंच तहसील शिलाई की कब्जे से 45 ग्राम चरस बरामद हुई। जिसके बाद उन्होंने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया और उसे गिरफ्तार किया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें