लाइफ साइंस में देश में 96वां रैंक हासिल कर समूचे जिला का किया नाम रोशन
HNN / शिलाई
मन में अगर पाने की चाहत है तो मंजिल मिल ही जाती है। फिर चाहे रास्ता कितना ही कठिन ही क्यों न हो। ऐसा ही दृढ़ संकल्प लेकर अपनी कामयाबी की राह पर जिला सिरमौर के शिलाई विधानसभा क्षेत्र के छोटे से गाँव धरियाना से निकली है पलक राणा। जिसने सीएसआईआर नेट(जेआरएफ) की परीक्षा उत्तीर्ण की है। पलक राणा ने लाइफ साइंस में देश में 96वां रैंक हासिल कर समूचे जिला सिरमौर का नाम रोशन कर दिया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
बेटी की इस कामयाबी से पिता बलबीर राणा और माता ललिता राणा बेहद गर्व महसूस कर रहे हैं। बता दें कि पलक ने जमा दो की परीक्षा जवाहर नवोदय स्कूल नाहन से की है। उसके बाद गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज पांवटा साहिब से बीएससी की। इसके बाद एमएससी के लिए वह बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी चली गई। यहां उन्होंने सीएसआईआर नेट परीक्षा की तैयारी की और सफलता हासिल कर पूरे देश में लाइफ साइंस में 96वां रैंक हासिल किया।
पलक ने अपनी सफलता का श्रेय अपने अध्यापकों और माता-पिता को दिया है, जिनकी बदौलत वह आज यहां तक पहुंच पाई है। पलक ने बताया कि सीएसआईआर नेट की परीक्षा अत्यधिक प्रतिस्पर्धी और कठिन मानी जाती है। यह परीक्षा उत्तीर्ण करना केवल डिग्री रखने जैसा नहीं है, परीक्षा की तैयारी के दौरान आपको बहुत सारा ज्ञान और अनुभव प्राप्त होता है। आप अपना ज्ञान और अनुभव दूसरों के साथ साझा कर सकते हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group