लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

शिमला / रोजगार कार्यालय में एसआईएस इंडिया लिमिटेड के लिए सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर पदों पर कैंपस इंटरव्यू का आयोजन

हिमांचलनाउ डेस्क नाहन | 7 अक्तूबर 2025 at 12:15 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

शिमला में क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय द्वारा एसआईएस इंडिया लिमिटेड के लिए सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर पदों हेतु कैंपस इंटरव्यू आयोजित किए जा रहे हैं। उम्मीदवार 8 से 16 अक्टूबर तक विभिन्न उप-रोजगार कार्यालयों में साक्षात्कार में शामिल हो सकते हैं।

शिमला

कैंपस इंटरव्यू का आयोजन विभिन्न स्थानों पर
क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी शिमला देवेंद्र कुमार ने बताया कि एसआईएस इंडिया लिमिटेड वीपीओ झबोला, तहसील झंडूत्ता, जिला बिलासपुर के लिए शिमला जिले में सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर सिक्योरिटी के पदों हेतु कैंपस इंटरव्यू होंगे। यह इंटरव्यू 8 अक्टूबर को उप-रोजगार कार्यालय रामपुर, 9 अक्टूबर को कुमारसैन, 13 अक्टूबर को जुब्बल, 15 अक्टूबर को चौपाल और 16 अक्टूबर को ठियोग में आयोजित किए जाएंगे। सभी स्थानों पर साक्षात्कार का समय प्रातः 11 बजे रखा गया है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

योग्यता और शारीरिक मानदंड
इन पदों के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास या उससे अधिक होनी चाहिए, जबकि 10वीं फेल उम्मीदवार भी पात्र हैं। आयु सीमा 19 से 40 वर्ष निर्धारित की गई है। केवल पुरुष उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिनकी लंबाई कम से कम 168 सेंटीमीटर और वजन 52 से 95 किलोग्राम के बीच हो।

ऑनलाइन पंजीकरण अनिवार्य
उन्होंने बताया कि उम्मीदवार का नाम रोजगार कार्यालय में ऑनलाइन पंजीकृत होना आवश्यक है। जिनका नाम पंजीकृत नहीं है, वे eemis.hp.nic.in पर जाकर घर बैठे ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए रामपुर में 82194-15673, कुमारसैन में 88946-44535, जुब्बल में 94592-85953, चौपाल में 70186-24037 तथा ठियोग में 94597-97343 पर संपर्क किया जा सकता है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]