HNN/ शिमला
राजधानी शिमला में एक भीषण अग्निकांड होने का मामला सामने आया है, यहां करीब सात घर आग की भेंट चढ़ गए। हालाँकि आग किन कारणों से लगी थी इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है।
इस अग्निकांड में करोड़ों रुपए के नुक्सान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। वहीं सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की 6 से 7 गाड़ियां मौके पर पहुंची और सात घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
जानकारी के मुताबिक, जुब्बल की प्राउंटी पंचायत के प्रौंठी गांव में विनय पांटा, ईश्वर पांटा, देवेंद्र पांटा, योगिंदर पांटा, वीरेंद्र पांटा, बसंत पांटा, और अजय पांटा के घरों में अचानक ही चिंगारी सुलग गई।
देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और सभी घरों को अपनी चपेट में ले लिया।गांव वालों की सूचना पर जुब्बल, कोटखाई, रोहड़ू और चिडग़ांव से आधा दर्जन दमकल वाहन मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
आगजनी की इस घटना में 81 कमरे जलकर राख हो गए जिससे 9 परिवारों के सिर से छत छीन गई है। हालाँकि गनीमत यह रही कि हादसे में किसी तरह का कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ है।