लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

शिमला में भारी बर्फबारी, यह मार्ग हुए बंद, पुलिस ने जारी करी एडवाइजरी

Published BySAPNA THAKUR Date Jan 30, 2023

HNN/ शिमला

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में भारी हिमपात हुआ है जिससे जनजीवन एक बार फिर से अस्त-व्यस्त हो गया है। राजधानी शिमला के ऊपरी क्षेत्रों में ताजा हिमपात हुआ है जिससे सड़कों पर वाहनों की आवाजाही भी प्रभावित हो गई है। बता दें कि ठियोग-चौपाल मार्ग खिडकी के पास, ठियोग-रोहड़ू मार्ग खड़ापत्थर के पास, ठियोग-रामपुर मार्ग नारकंडा के पास और शिमला-ठियोग मार्ग कुफरी-फागू के पास वाहनों की आवाजाही के लिए अवरुद्ध हो गया है।

हालाँकि उपरोक्त सड़कों से बर्फ हटाने का कार्य प्रगति पर है। इसके अलावा शिमला शहर के सभी मार्गों पर यातायात सुचारू रूप से चल रहे है। उधर, शिमला पुलिस ने लोगों से उपरोक्त मार्गों पर यात्रा न करने और आपात स्थिति में सुरक्षित वैकल्पिक मार्ग से यात्रा करने की सलाह दी है।

आपातकालीन स्थिति में सहायता के लिए पुलिस सहायता कक्ष 01772812344, 112 या नजदीकी पुलिस थाना में भी संपर्क किया जा सकता है। इसके साथ ही पुलिस ने लोगों सहित पर्यटकों के लिए एडवाइजरी जारी की है साथ ही ऊंचाई वाले क्षेत्रों की ओर रुख न करने की सलाह दी गई है।

Join Whatsapp Group +91 6230473841