लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

शिमला : प्राइवेट बस चालक और परिचालक ने एचआरटीसी चालक को दी धमकी ..

Published ByHNN Desk Nahan Date Dec 16, 2024

Himachalnow / शिमला

राजधानी शिमला के लक्कड़ बाजार में प्राइवेट बस के चालक और परिचालक द्वारा एचआरटीसी चालक को गाली-गलौज करने और मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। जिसका ड्राइवर ने वीडियो भी बनाया । यह घटना सोमवार सुबह 10:35 बजे हुई, जब प्राइवेट बस ऑपरेटरों ने एचआरटीसी चालक को अपशब्द कहे और धमकाया और वह वीडियो में साफ साफ कहते हुए सुनाई दे रहा है ” जो करना है करले ” और वह एचआरटीसी चालक को लगातार गलियां दे रहा था और धमका रहा था ।

इस घटना का वीडियो एचआरटीसी चालक ने बनाया और प्रशासन एवं सरकार से मांग की है कि वीडियो में दिख रहे प्राइवेट बस चालक और परिचालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने आरोप लगाया कि प्राइवेट बस ऑपरेटर उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं, जबकि परिवहन विभाग और सरकार इस पर चुप हैं। एचआरटीसी चालक ने वीडियो के माध्यम से दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की अपील की है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841