HNN/ मंडी
जिला मंडी के तहत आने वाले करसोग में आज शुक्रवार सुबह करीब 7.30 बजे एक हादसा पेश आया है, जिसमे दो गाड़ियों के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। बता दे कि हादसे में कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ है, परंतु हादसे के कारण शिमला-करसोग मुख्य मार्ग पर वाहनों की आवाजाही करीब डेढ़ घंटे तक बंद रही।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आज सुबह के वक्त शिमला की ओर से आ रही ऑल्टो गाड़ी (HP87-2221) की मंडी की ओर जा रही स्विफ्ट गाड़ी (PB11-CY-4113) के साथ भिड़त हो गई। जिसके बाद जरोहड़ नामक स्थान पर शिमला-करसोग मुख्य मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद हो गई।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
शिमला की ओर जाने वाली कई बसें भी शिमला-करसोग मार्ग में फंस गई और रोड बंद होने के कारण यात्रियों को कड़ाके की ठंड में परेशानियों का सामना भी करना पड़ा। हादसे के बाद इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद तत्तापानी चौकी पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और सड़क पर फंसे सभी वाहनों को वाया जस्सल भिजवाया। पुलिस हादसे के कारणों की गहनता से जांच कर रही है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





