नाहन
हिमाचल प्रदेश विद्यालय प्रवक्ता संघ ने शिक्षा निदेशालय द्वारा प्रधानाचार्य पद के लिए पैनल बनाने की प्रक्रिया पर कड़ी आपत्ति जताई है। संघ का कहना है कि वर्षों से वरिष्ठता सूची का संशोधन नहीं हुआ है, जिससे कई योग्य प्रवक्ता पदोन्नति से वंचित हो सकते हैं।
वरिष्ठता सूची पर विवाद
संघ ने बताया कि विभाग अभी भी 2010 तक की अंतिम वरिष्ठता सूची को आधार बना रहा है, जिसे 4 फरवरी 2012 को जारी किया गया था। इसमें 7 मई 2007 को पदोन्नत प्रवक्ता को 5789 वरिष्ठता संख्या दी गई है, जबकि माननीय उच्च न्यायालय के आदेशों के अनुसार 1 जनवरी 2007 से नियमित हुए दर्जनों प्रवक्ताओं को सूची में शामिल ही नहीं किया गया।
पदों से वंचित हो सकते हैं प्रवक्ता
वर्तमान में विभाग ने आरक्षित वर्ष के लिए 7500 तक की वरिष्ठता संख्या वाले प्रवक्ताओं को पैनल में शामिल करने की प्रक्रिया शुरू की है। संघ का कहना है कि यदि सूची संशोधित नहीं हुई तो सैकड़ों पात्र प्रवक्ता इस पदोन्नति अवसर से वंचित हो जाएंगे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
सरकार को चेतावनी
संघ के पदाधिकारियों ने सरकार को चेतावनी दी है कि पहले वरिष्ठता सूची का संशोधन किया जाए और उसके बाद ही पदोन्नति की प्रक्रिया पूरी की जाए। उन्होंने कहा कि प्रवक्ताओं को पूरे सेवाकाल में केवल एक ही पदोन्नति मिलती है और इसमें देरी या त्रुटि उनके अधिकारों का हनन होगा।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group