HNN/ कांगड़ा
जिला कांगड़ा में पपरोला से 2 किलोमीटर दूर ठारू में शनिवार देर रात एक अज्ञात शातिर ने पेट्रोल छिड़ककर कार में आग लगा दी। यह घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गई है। पुलिस ठारू में अन्य जगहों पर लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है, जिसमें शातिर का पता लगाया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक, जोगिंद्रनगर (डोल) निवासी रत्न चंद पपरोला के ठारू में कार श्रृंगार का काम करता है। उन्होंने बताया कि वह अपनी कार को अपनी दुकान के समीप खड़ा करके चला गया था।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
रात को किसी अज्ञात शातिर ने पेट्रोल छिड़ककर कार में आग लगा दी। उन्होंने कहा कि शनिवार को देर रात करीब 11 बजे इस घटना को अंजाम दिया गया है। जानकारी के अनुसार, शातिर ने इस घटना को अंजाम देने से पहले मुंह पर मास्क लगाया हुआ था।
बता दें कि यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद तो हो गई लेकिन शातिर की पहचान नहीं हो पाई है। बैजनाथ थाना प्रभारी भूपेन्द्र ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group