HNN/ ऊना
जिला में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती ही जा रही है। एक बार फिर शातिरों ने घर का ताला तोड़ अंदर रखी हजारों रुपए की नकदी पर हाथ साफ कर लिया। इस दौरान शातिर तकरीबन 25 हजार रुपए की नकदी पर हाथ साफ कर गए। वही शिकायत मिलने के बाद पुलिस भी हरकत में आ गई है और क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। मामला शहर के मोहल्ला रामनगर का है। यहाँ पहले शातिरों ने घर के दरवाजों में लगे तालों को काटा और उसके बाद अंदर प्रवेश कर गए।
इस दौरान शातिरों ने घर के अंदर रखा सामान इधर-उधर बिखेर दिया और अलमारी में रखे 25,000 रुपये पर हाथ साफ़ कर गए। वहीँ, बाबा बालक नाथ मंदिर में बतौर शिक्षक सेवाएं दें रही रंजना शर्मा जब घर पहुंची तो देखा कि दरवाजों पर लगे ताले कटे हुए थे। जिसके बाद वहां अंदर पहुंची तो घर पर सारा सामान इधर-उधर बिखरा हुआ था और अलमारी में रखा कैश गायब था।
जिसके बाद पीड़िता ने इस बाबत पुलिस थाना को सूचित किया। पीड़िता की माने तो माता-पिता की मृत्यु हो जाने के बाद से ही यह घर अक्सर बंद पड़ा रहता था जिसका चोरों ने फायदा उठाया। एएसआई गुरनाम सिंह ने पुष्टि की है।