लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

शांता कुमार अपने आप में एक संस्था- परमार

PRIYANKA THAKUR | Dec 15, 2021 at 11:12 am

सीएसआर में पावरग्रिड ने वीएमआरटी ट्रस्ट को दी एमआरआई मशीन

HNN / धर्मशाला

पावरग्रिड सीएसआर के तहत विवेकानंद मेेडिकल ट्रस्ट पालमपुर को एक एमआरआई मशीन भेंट करेगा। धर्मशाला स्थित धौलाधार होटल में राज्य सरकार के मंत्रियों और विवेकानंद मैडीकल ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार की मौजूदगी में पावर ग्रिड के अधिकारियों और सीएमओ कांगड़ा के मध्य समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किये गये।

सरकार की ओर से विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार, स्वास्थ्य मंत्री डॉ.राजीव सैजल, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेन्द्र गर्ग, सचिव स्वास्थ्य अभिताभ अवस्थी, पावरग्रिह कार्पोरेशन केे निदेशक वीके सिंह, कार्यकारी निदेशक टीसी शर्मा, कार्यकारी निदेशक कैलाश राठौर, वरिष्ठ महाप्रबंधक देव कुमार उपस्थित सहित पावरग्रिड के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

मुख्यतिथि के रूप में शिरकत कर रहे विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने भारत सरकार, पावरग्रिड कार्पोरेशन को एमआरआई मशीन उपलब्ध करवाने के लिए आभार प्रकट किया तथा वीएमआरटी को एमआरआई मशीन उपलब्ध होने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि शांता कुमार एक व्यक्ति नहीं बल्कि संस्था हैं जिन्होंने युगदृष्टा के रूप में आने वाली पीढ़ी के बारे में सोचते हुए अनेक कार्य किये हैं।

परमार ने कहा कि 1992 में एक आधुनिक अस्पताल के निर्माण के रूप में जो सपना संजोया था आज सरकार, लोगों के सहयोग से भव्य अस्पताल के रूप लोगों को सेवाएं दे रहा है। उन्होंने कहा कि पावरग्रिड कापोरेशन के द्वारा 6 करोड़ रुपये की लागत से उपलब्ध एमआरआई मशीन से जटिल से जटिल बीमारियों की जांच यहां उपलब्ध होगी जिससे लोगों को लाभ प्राप्त होगा। उन्होंने शांता कुमार को 15 दिसम्बर, 2021 से हृदयरोग उपचार वीएमआटी में आरम्भ करने के लिए बधाई दी।

उन्होंने कहा कि राजनीति के अतिरिक्त शांता कुमार ने समाजसेवा के क्षेत्र में भी अविस्मर्णीय कार्य किया है और विवेकानंद अस्पताल तथा कायाकल्प इसके अद्वितीय उदाहरण है। उन्होंने कहा कि पावरग्रिड कार्पोरेशन के माध्यम से दो डायगनोस्टिक वैन भी आने वाले समय में उपलब्ध करवाई जा रही हैं जो गांवों-गांवों में लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाएगी।


आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841