शहर में सड़क सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के लिए रोड सेफ्टी क्लब प्रशासन के सहयोग से जल्द बनाएगा रोड मैप
HNN/ नाहन
नाहन रोड सेफ्टी क्लब के नव गठन के बाद क्लब के सदस्य नरेंद्र तोमर की अध्यक्षता में विधायक अजय सोलंकी से मिले। सर्किट हाउस नाहन में हुई इस मुलाकात में विधायक ने क्लब के अध्यक्ष नरेंद्र तोमर और उनके तमाम सदस्यों को बधाई भी दी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
तो वही क्लब के अध्यक्ष नरेंद्र तोमर व क्लब के तमाम सदस्यों के द्वारा विधायक अजय सोलंकी को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित भी किया गया।
विधायक अजय सोलंकी ने अपने वक्तव्य में कहा कि नवगठित हुए रोड सेफ्टी क्लब के नेतृत्व में निश्चित ही शहर की ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रूप से चलेगी। उन्होंने कहा कि शहर में किन सड़कों पर पार्किंग व्यवस्था होनी चाहिए और कहां नहीं होनी चाहिए इसको लेकर भी प्रशासन और रोड सेफ्टी क्लब मिलकर योजना बनाएंगे।
पूछे गए सवाल के जवाब में अजय सोलंकी ने कहा कि शहर में पार्किंग से नगर परिषद को भी कुछ आमदनी हो और लोगों को भी सस्ती दरों पर पार्किंग उपलब्ध हो इसको लेकर भी योजना बनाई जाएगी। उन्होंने रोड सेफ्टी क्लब और ट्रैफिक पुलिस से आग्रह करते हुए कहा कि यह भी सुनिश्चित किया जाए की सड़क पर आम लोगों का चलना सुरक्षित हो और हर वाहन चालक ट्रैफिक नियमों का पूरी संजीदगी के साथ पालन करें।
वहीं रोड सेफ्टी क्लब के अध्यक्ष नरेंद्र तोमर ने कहा कि शहर में पार्किंग से लेकर शहर के सौंदर्य करण और बाहर से आने वाले पर्यटकों को पर्यटन स्थलों के आसपास पार्किंग उपलब्ध हो इसको लेकर जल्द ही एक रोडमैप तैयार किया जाएगा।
नरेंद्र तोमर ने कहा कि जल्दी क्लब के सदस्यों और ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से पार्किंग स्थल चिन्हित किए जाएंगे। सड़कों पर जरूरी पार्किंग को लेकर येलो लाइन का स्थान भी चिन्हित किया जाएगा। नरेंद्र तोमर ने कहा कि विधायक अजय सोलंकी के कुशल नेतृत्व में रोड सेफ्टी क्लब सही दिशा और दशा भी निर्धारित कर रहा है।
इस मौके पर सड़क रोड सेफ्टी क्लब की ओर से सचिन मदन सूर्यवंशी वीरेंद्र पासी संजय ठाकुर बिल्किस श्रुति आराधना राणा शाकिर शाहिद खान करण रुद्राक्ष शर्मा विक्रम तथा ट्रैफिक पुलिस की ओर से रोड सेफ्टी क्लब सचिव हवलदार खेमराज आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे। तो वही कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता रूपेंद्र ठाकुर भी उपस्थित रहे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





