लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

शहर में जल्द स्थापित होगा इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम – किशन कपूर

PRIYANKA THAKUR | 31 दिसंबर 2021 at 1:20 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

यातायात नियमों के उल्लंघन करने पर 361 लाइसेंस निलंबित 

HNN / चंबा

शहर में यातायात नियंत्रण को और अधिक प्रभावी रूप से व्यवस्थित करने के लिए इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम स्थापित किया जा रहा है जिसके लिए 10 लाख रुपए की धनराशि व्यय की जाएगी। यह बात लोकसभा सांसद चंबा कांगड़ा किशन कपूर ने जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता करते कही। उन्होंने कहा कि चंबा शहर की यातायात नियंत्रण व्यवस्था को और बेहतर तरीके से व्यवस्थित बनाने के लिए इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम स्थापित किया जा रहा है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से न केवल ट्रैफिक कंट्रोल बेहतर रहेगा बल्कि शहर की निगरानी में यह प्रणाली मददगार साबित रहेगी, जिसके लिए जल्द ही निविदाएं आमंत्रित की जा रही हैं। इस दौरान सांसद किशन कपूर ने लोगों से आग्रह किया कि यातायात नियमों का गंभीरता से पालन सुनिश्चित बनाएं।

क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ओंकार शर्मा ने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा जनवरी 2018 से अक्टूबर माह 2021 तक 5 करोड़ 68 लाख 47 हजार की धनराशि के जुर्माने किए गए हैं और परिवहन विभाग द्वारा 1करोड़ 44 लाख 86 की धनराशि जुर्माने के तौर पर वसूल कर सरकारी खजाने में जमा करवाई गई है। ओंकार शर्मा ने बताया कि पुलिस विभाग की सिफारिश पर परिवहन विभाग ने जनवरी 2018 से नवंबर 2021 तक यातायात नियमों की उल्लंघन करने पर 361 लाइसेंसों का निलंबन भी किया गया है ।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें