लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

शहर में जगह-जगह खुली मीट की दुकानों को लेकर नागरिक सभा ने उठाया मुद्दा

Ankita | 27 दिसंबर 2023 at 1:05 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

अन्य समस्याओं के साथ विधायक सोलंकी को सौंपा ज्ञापन, विधायक बोले…

HNN/ नाहन

शहर की दर्जनों समस्याओं के समाधान को लेकर नागरिक सभा नाहन का एक प्रतिनिधिमंडल विधायक अजय सोलंकी से मिला। नागरिक सभा के अध्यक्ष दिग्विजय गुप्ता की अध्यक्षता मे मिलने आए प्रतिनिधि मंडल में दर्जनों वरिष्ठ नागरिक भी शामिल रहे। नागरिक सभा के अध्यक्ष दिग्विजय गुप्ता ने बताया कि पूरा शहर बूचड़खाना बनने लगा पड़ा है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

उन्होंने विधायक को अवगत कराते हुए कहा कि शहर में जगह-जगह खुली हुई मीट की दुकानों से न केवल माहौल खराब हो रहा है बल्कि स्कूल आने-जाने वाले छोटे बच्चों की मानसिकता को भी यह बुरी तरह प्रभावित कर रहा है। नागरिक सभा ने विधायक को बताया कि शहर में सबसे बड़ी समस्या लोकल बसों की है।

उन्होंने विधायक से मांग करते हुए कहा कि कम से कम शहर में पांच छोटी बसें कम अंतराल पर सारा दिन चलाई जाए। यही नहीं उन्होंने शहर में बड़ी बसों को चलाए जाने पर प्रतिबंध लगाए जाने की भी मांग रखी। शहर में वाटर डिस्ट्रीब्यूशन के लिए एक ही मुख्य लाइन से कनेक्शन दिए जाने की मांग रखी।

उन्होंने कहा कि गलियों में नालियों के जाल बिछाते जा रहे हैं जिससे आम लोगों को चलने फिरने में परेशानी हो रही है। यही नहीं गलियों में नालियों का बढ़ा जाल दुर्घटना का कारण भी बन रहा है। शहर में मियां मंदिर के पास बने वॉटर टैंक को लेकर नागरिक सभा ने मांग करी कि इसे अंडर ग्राउंड किया जाए ताकि शहर का सौंदर्य बरकरार रहे।

नागरिक सभा के द्वारा नाहन मेडिकल कॉलेज के रुके हुए निर्माण कार्य को भी जल्द से जल्द शुरू करवाने के लिए आग्रह किया गया। इसके अलावा नागरिक सभा के द्वारा कई ऐसी समस्याओं से विधायक को अवगत कराया गया जिनसे आम नागरिक की दिनचर्या और सामान्य गतिविधियां प्रभावित होती हैं। वहीं विधायक अजय सोलंकी ने गंभीरता पूर्वक तमाम रखी गई मांगों का जल्द से जल्द समाधान करने का उचित आश्वासन भी दिया।

उन्होंने कहा कि नागरिक सभा बेहतर कार्य कर रही है लिहाजा आम नागरिक का भी नैतिक दायित्व है कि वह नागरिक सभा के द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता अभियानों में अपना योगदान बढ़-चढ़कर करें। इस दौरान उनके साथ नागरिक सभा के उपाध्यक्ष सोमदत्त धीमान, महासचिव ओम लाल चौहान, मदन सिंह पंवार, दिलीप सिंह चौहान, रवि दत्त शर्मा, सुधीर रुमौल आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]