लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

शहर का बिला राउंड और यशवंत बिहार बगैर स्ट्रीट लाइट

Shailesh Saini | 11 अप्रैल 2023 at 8:52 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

विधायक ने लिया कड़ा संज्ञान बोले कामना करने वाले अधिकारियों को भुगतना होगा परिणाम

HNN News नाहन

शहर में पटरी से उतर रही कई अव्यवस्थाओं को लेकर विधायक अजय सोलंकी अब फॉर्म में आ गए हैं। शहर के कुछ हिस्सों से स्ट्रीट लाइट के कई दिनों से बंद रहने के चलते उन्होंने कड़ा संज्ञान लिया है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से शहर के विला राउंड क्षेत्र तथा यशवंत विहार आईटीआई आदि क्षेत्रों में स्ट्रीट लाइट की रोशनी गायब है। हालांकि इस समस्या की बाबत नाहन नगर परिषद पूरी तरह से पलके मूंदे बैठी है। वही विधायक अजय सोलंकी के संज्ञान में आते ही उन्होंने जल्द से जल्द स्ट्रीट लाइट व्यवस्था को बहाल करने के लिए कड़े निर्देश भी जारी किए हैं।

यशवंत बिहार में जागरूक महिला प्रमिला ठाकुर रंजना गुड्डी मीनाक्षी सहित राजेश ठाकुर धीरज वालिया सुरेंद्र ठाकुर राजन आदि स्थानीय निवासियों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि पिछले कई दिनों से इस कॉलोनी की स्ट्रीट लाइटें बंद पड़ी है।

इन लोगों का कहना है कि बिजली बोर्ड के एसडीओ अक्सर सीट पर मिलते नहीं हैं। यही नहीं उनकी निष्क्रियता के चलते शहर की विद्युत व्यवस्था केवल अधिशासी अभियंता पर ही निर्भर हो गई है।

इन क्षेत्रों में स्ट्रीट लाइट ना जलने के चलते नशेड़ी और शराबियों के लिए बैठने का ठिकाना बन गया है। तो वही जंगल के नजदीक होने के कारण अंधेरे में खतरनाक जानवरों और जहरीले जीव जंतुओं का डर भी सताने लग पड़ा है।

यही नहीं नहान मेडिकल कॉलेज का हॉस्टल भी यशवंत बिहार में है जहां प्रशिक्षु डॉक्टर रात को भी इमरजेंसी ड्यूटी देकर वापस हॉस्टल आते हैं। मगर कॉलोनी के पूरे तरह से अंधेरे में बगैर स्ट्रीट लाइट के हर वक्त उन्हें असामाजिक तत्वों का भी डर बना रहता है।

यशवंत विहार कॉलोनी की महिला शक्ति विंग की प्रधान प्रमिला ठाकुर ने विधायक अजय सोलंकी से निवेदन करते हुए कहा कि इस क्षेत्र में स्ट्रीट लाइटों को जल्द से जल्द सुचारू किया जाए।

वही अधिशासी अभियंता राहुल राणा ने बताया कि यशवंत विहार से ट्रीट लाइट बंद होने की उन्हें अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली थी। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने बताया कि वह अपनी शिकायत लेकर एसडीओ के पास गए थे मगर वह उन्हें मिले नहीं थे। विला राउंड की लाइट को लेकर उन्होंने कहा कि वहां जैन बंधुओं द्वारा बनाए जा रहे फ्लैट्स के लिए रूमेटेल डालने के दौरान ट्रक ने बिजली के पोल तोड़ दिए थे।

उन्होंने कहा कि बिजली के पोल आज ठीक कर दिए गए हैं कल इस क्षेत्र में भी स्ट्रीट लाइट व्यवस्था बहाल कर दी जाएगी। उन्होंने आश्वस्त करते हुए कहा कि यशवंत विहार में भी उन्होंने विद्युत कर्मियों को व्यवस्था बहाल करने के लिए आदेश जारी कर दिए हैं।

वही विधायक अजय सोलंकी ने आश्वस्त करते हुए कहा कि ना केवल स्ट्रीट लाइट बल्कि शहर में किसी भी तरह की अव्यवस्था और जन समस्याओं के प्रति यदि कोई भी अधिकारी लापरवाही करता है तो कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द जिन क्षेत्रों में स्ट्रीट लाइट बंद पड़ी है उन्हें व्यवस्था की पटरी पर सुचारू किया जाएगा।

📢 लेटेस्ट न्यूज़

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]