लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

शराब के ठेके से लूटपाट के मामले का चौथा आरोपी हुआ गिरफ्तार

PARUL | Sep 30, 2023 at 10:26 am

HNN/कांगड़ा

जिला कांगड़ा के आलमपुर में कुछ दिन पहले में शराब के ठेके पर लूटपाट की गई थी। जिसमें से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था। तो वहीं चौथा आरोपी मौके से फरार हो गया था। जिसे पुलिस ने आलमपुर में गिरफ्तार कर लिया है। चौथे आरोपी की पहचान अजय कुमार उर्फ चिल्लू के रूप में हुई है।

बता दें कि चारों आरोपी मंगलवार रात को शराब के ठेके के शेल्टर की कुंडी तोड़कर ठेके के सेल्समैन को डरा धमका कर उससे 60 हजार रुपए नकदी व 15-20 शराब की बोतलें जबरन छीन कर ले गए थे। जिसके बाद सेल्समैन ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी।

पुलिस ने शिकायत ने आधार पर चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन में से तीन को गिरफ्तार कर लिया था। मामले की पुष्टि एसएचओ प्रेमपाल शर्मा ने की है। उन्होंने बताया कि आरोपी अजय कुमार को जयसिंहपुर न्यायालय में पेश किया जाएगा।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841