एसडीएम ने फुटबॉल एसोसिएशन के कार्य की करी सराहना, बोले-
HNN / नाहन
सिरमौर फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा नाहन के चौगान मैदान में आयोजित अंडर-14 फुटबॉल लीग मुकाबले में सोमवार को शमशेर बॉयज स्कूल विजेता रहा। शमशेर बॉयज स्कूल की टीम ने 3-2 से यह लीग अपने नाम की। इस प्रतियोगिता के पांचवे दिन आज मुख्य अतिथि के रुप में एसडीएम रजनेश कुमार ने शिरकत करी। आज फाइनल मुकाबला कांटे का टक्कर का रहा। अरिहंत स्कूल व शमशेर के बीच कड़ा मुकाबला हुआ, जिसमे पूरे टाइम तक कोई भी खिलाड़ी गोल नहीं कर सका था।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इसके बाद दोनों टीमों को 15 मिनट का समय दिया गया, यहां भी मुकाबला बराबर रहा। इसके बाद प्लेंटी शॉट आउट में कैप्टन वीरेंद्र सिंह, अमनदीप सिंह, जसप्रीत ने गोल कर अपनी टीम को जीत दिलाई। वही , तीसरे स्थान के लिए कार्मेल स्कूल और आर्मी स्कूल के बीच मुकाबला हुआ। जिसमें कार्मेल स्कूल विजय रहा। इस अवसर पर एसडीएम रजनेश शर्मा ने विजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
प्रतियोगिता के आयोजक सचिव डॉ. जफर अली ने बताया कि अंडर-14 फुटबॉल लीग मैच आज शांतिपूर्वक संपन्न हुए। उन्होंने बताया कि अंडर-14 फुटबॉल लीग में 8 टीमों ने हिस्सा लिया था। सभी टीमों ने अपने खेल का बेहतर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि संघ का इस प्रतियोगिता को करवाने का मुख्य उद्देश्य नाहन शहर के फ़ुटबॉल को बढ़ावा देना तथा बच्चों में फुटबॉल के प्रति जागरूक व रुचि पैदा करना है।
उन्होंने कहा कि ज़िला सिरमौर फुटबॉल संघ नाहन को फुटबॉल का हब बनाना चाहता है। इस मौके पर सिरमौर फुटबॉल संघ के अध्यक्ष के प्रधान नरेंद्र सिंह थापा, शिवराज शर्मा, नरेंद्र गुरंग, सुशील गोयल, सलीम अहमद, गजेंद्र छैत्री, मनोज पटेल (सचिव) , महिंद्र छैत्री, बलिंदर सिंह, दीपक साहनी, प्रकाश गुरंग आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।
एसडीएम ने फुटबॉल एसोसिएशन के कार्य की सराहना की
फुटबॉल प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि रजनेश शर्मा ने अपने संबोधन में सिरमौर फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा आयोजित करवाई गई फुटबॉल लीग मुकाबले की सराहना की। उन्होंने कहा कि फुटबॉल को बढ़ावा मिलना चाहिए ताकि खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखारने का मौका मिल सके। खिलाड़ी आगे बढ़कर राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम चमकाएं। उन्होंने युवाओं को नशे की लत से दूर रहकर खेल के मैदान में प्रैक्टिस करने का आह्वान किया।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





