HNN/ शिमला
प्रदेश के पांचों शक्तिपीठों में अश्विन नवरात्र मेले के दौरान आस्था का सैलाब उमड़ रहा है। आज नवरात्र का सातवां दिन है और सुबह से ही प्रदेश के तमाम शक्तिपीठों में श्रद्धालुओं का ताता लगा हुआ है। आज छुट्टी का दिन होने के चलते बाहरी राज्यों से भी भारी संख्या में श्रद्धालु प्रदेश के सभी शक्तिपीठों में दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं।
पांच शक्तिपीठों चिंतपूर्णी, ज्वालामुखी, नयनादेवी, बृजेश्वरी देवी और चामुंडा देवी मंदिर में आज सुबह से ही भक्तों की लंबी-लंबी कतारें लगनी शुरू हो चुकी है। वही बात अगर छठे नवरात्र की करें तो शक्तिपीठों में 49500 श्रद्धालुओं ने माथा टेका है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इस दौरान चिंतपूर्णी मंदिर में 13 हजार 500, नयनादेवी मंदिर में सात हजार, ज्वालामुखी मंदिर में दस हजार, बृजेश्वरी देवी मंदिर में नौ हजार और चामुंडा देवी मंदिर में नवरात्र मेले के छठे दिन दस हजार श्रद्धालु माँ के दर पर नमस्तक हुए।
नवरात्र के पांचवें दिन चार शक्तिपीठों में मां के चरणों में भक्तों ने 29 लाख 98 हजार 115 रुपए का नकद चढ़ावा चढ़ाया है। 54 ग्राम 100 मिली सोना और तीन किलो 857 ग्राम चांदी चढ़ावे के रूप में प्राप्त हुई है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





