लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

शंभूवाला में ट्रैफिक पुलिस का चला चाबुक, नियमों के उल्लंघन पर कटी रसीद!

Shailesh Saini | 13 जुलाई 2025 at 10:33 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

यातायात प्रभारी विजय ठाकुर ने चालान के साथ पढाया नसीहत के लिए्््् पाठ

हिमाचल नाऊ नाहन

शैलेश सैनी पांवटा साहिब-नाहन-कालाअंब नेशनल हाईवे पर रविवार को ट्रैफिक पुलिस नाहन ने शंभूवाला में एक सघन सड़क सुरक्षा अभियान चलाकर लापरवाह चालकों को सबक सिखाया। ट्रैफिक इंचार्ज विजय ठाकुर की अगुवाई में टीम ने न केवल नियमों की धज्जियां उड़ाने वालों के चालान काटे, बल्कि उन्हें सुरक्षित ड्राइविंग के प्रति जागरूक भी किया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

इस अभियान में विशेष रूप से बिना नंबर प्लेट वाले ट्रैक्टरों पर भी लगाम कसी गई, जिनके चालान काटकर उनके मालिकों को फोन पर नियमों की जानकारी दी गई।

जानलेवा रफ्तार पर लगाम!यह अभियान शंभूवाला के उसी संवेदनशील इलाके में चलाया गया जहां कुछ समय पहले एक दर्दनाक बाइक हादसे में दो युवकों की जान चली गई थी। इस घटना के बाद से ही यहां वाहनों की गति पर विशेष नजर रखी जा रही है और स्पीडोमीटर का उपयोग कर ओवरस्पीडिंग करने वालों पर शिकंजा कसा जा रहा है।

जून महीने में ही ट्रैफिक पुलिस ने 249 ओवरस्पीडिंग चालान स्पीडोमीटर से किए हैं, जिनसे शंभूवाला में 2.39 लाख रुपये नकद और बाकी राशि UPI के माध्यम से वसूल की गई। मई में भी 269 चालान काटकर 2.28 लाख रुपये नकद और शेष ऑनलाइन जुर्माना वसूला गया था।

ये आंकड़े साफ बताते हैं कि हाईवे पर रफ्तार का जुनून कितना खतरनाक हो सकता है।हिमाचल में स्पीड लिमिट: जान है तो जहान है!याद रहे, हिमाचल प्रदेश में नेशनल हाईवे पर हल्के मोटर वाहनों (MMV) के लिए 60 किलोमीटर प्रति घंटा और दोपहिया वाहनों सहित भारी वाहनों के लिए 50 किलोमीटर प्रति घंटा की अधिकतम गति निर्धारित है।

इन सड़कों पर इससे तेज चलना न केवल नियमों का उल्लंघन है, बल्कि सुरक्षा की दृष्टि से भी बेहद खतरनाक है और गंभीर दुर्घटनाओं का कारण बन सकता है। ट्रैफिक पुलिस हर वाहन मालिक को इस बारे में अवगत कराती है और चालकों को जागरूक कर चेतावनी भी देती है।

नेशनल हाईवे प्राधिकरण ने जगह-जगह स्पीड साइन बोर्ड भी लगा रखे हैं, इसके बावजूद कुछ लोग खतरनाक ड्राइविंग से बाज नहीं आ रहे हैं। इसी सूरत में पुलिस को चालान काटने पड़ रहे हैं।

‘लोकल’ होने का मतलब, नियम तोड़ना नहीं!ट्रैफिक इंचार्ज विजय ठाकुर ने स्पष्ट किया कि “लोकल” होने का मतलब यह नहीं कि कोई यातायात नियमों को तोड़ सकता है।

यातायात नियमों की अवहेलना बिलकुल भी की जाएगी। इसके अलावा, अंडरएज वाहन चालकों पर भी लगातार नजर रखी जा रही है और उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जा रही है।

पिछले माह ऐसे 4 चालान किए गए थे।नाहन ट्रैफिक पुलिस का यह अभियान स्पष्ट संदेश देता है कि सड़क सुरक्षा सर्वोपरि है और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।

उधर यातायात प्रभारी विजय ठाकुर ने बताया कि जिला पुलिस प्रमुख निश्चिंत सिंह नेगी के आदेशों के अनुसार शंभू वाला ब्लैक स्पॉट पर लगातार हुई दुर्घटनाओं के चलते सुरक्षा के मध्य नजर लगातार नाका लगाया जा रहा है। जिसके तहत ट्रैफिक नियमों की अवहेलना पर करवाई अभियान चलाया गया है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]