HNN / हमीरपुर
जिला हमीरपुर के उपमंडल लंबलू में वोल्टेज बढ़ने से दर्जनों बिजली उपकरण जल गए। बिजली उपकरण जलने से न केवल ग्रामीणों को भारी नुक्सान हुआ है बल्कि लोगों में रोष भी पनप रहा है। लोगों का कहना है कि कुछ दिन पहले भी क्षेत्र में वोल्टेज बढ़ने से बिजली उपकरण जले थे।
बिजली बोर्ड को उस समय भी इस समस्या से अवगत करवाया गया था लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। एक बार फिर बिजली उपकरण वोल्टेज बढ़ने के चलते दोबारा जल गए हैं। उधर बिजली बोर्ड के अधिशासी अभियंता राजन गुप्ता ने बताया कि मामला उनके ध्यान में आया है। उन्होंने कहा कि बिजली लाइनें पेड़ों के साथ होने से बिजली कम ज्यादा होती है जिसके चलते उपकरण जल रहे हैं । उन्होंने कहा कि जल्द ही एलटी लाइन को ऊंचा कर दिया जाएगा।