लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

वोल्टेज बढ़ने से जले दर्जनों बिजली उपकरण, ग्रामीणों में रोष

PRIYANKA THAKUR |
Deprecated: Function strftime() is deprecated in /home/u178909573/domains/himachalnownews.com/public_html/wp-content/themes/newsup/inc/ansar/hooks/hook-index-main.php on line 143
30 जनवरी, 2022 at 12:37 pm

HNN / हमीरपुर

जिला हमीरपुर के उपमंडल लंबलू में वोल्टेज बढ़ने से दर्जनों बिजली उपकरण जल गए। बिजली उपकरण जलने से न केवल ग्रामीणों को भारी नुक्सान हुआ है बल्कि लोगों में रोष भी पनप रहा है। लोगों का कहना है कि कुछ दिन पहले भी क्षेत्र में वोल्टेज बढ़ने से बिजली उपकरण जले थे।

बिजली बोर्ड को उस समय भी इस समस्या से अवगत करवाया गया था लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। एक बार फिर बिजली उपकरण वोल्टेज बढ़ने के चलते दोबारा जल गए हैं। उधर बिजली बोर्ड के अधिशासी अभियंता राजन गुप्ता ने बताया कि मामला उनके ध्यान में आया है। उन्होंने कहा कि बिजली लाइनें पेड़ों के साथ होने से बिजली कम ज्यादा होती है जिसके चलते उपकरण जल रहे हैं । उन्होंने कहा कि जल्द ही एलटी लाइन को ऊंचा कर दिया जाएगा। ‌

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841