HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश में इन दिनों काेराेना वैक्सीन की दूसरी डाेज लगाए बिना ही कुछ लोगो के मोबाईल फ़ोन पर यू आर वैक्सीनेटेड के मैसेज आ रहे है। ऐसा प्रदेश में एक या दो बार नहीं बल्कि बहुत बार हो चुका है। वैक्सीन की दूसरी डोज लगाए बिना ही वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट जारी कर देना स्वास्थ्य विभाग पर सवालिया निशान खड़े कर रहा है।
बता दें कि ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चम्बा और कांगड़ा में ऐसे कई मामले सामने आये है। वह लोग जिन्हे कोविड टीके की दूसरी डोज नहीं लगी है, फिर भी उनके मोबाइल पर टीका लगने का मैसेज आया है। ऐसे में वह परेशान हैं कि उनका टीकाकरण कैसे होगा। इस बाबत जब स्वास्थ्य विभाग, जिला प्रशासन और स्वास्थ्य सचिव से बातचीत की जाती है तो उनका तर्क यही होता है कि जांच की जा रही है।