प्रदेश सरकार ने करूणामूलक आधार पर नियुक्तियों के मामलों में बड़ा फैसला लेते हुए सैकड़ों परिवारों को राहत दी है। वर्षों से प्रतीक्षा कर रहे पात्र आश्रितों को रोजगार देकर सरकार ने सामाजिक सुरक्षा और आत्मसम्मान सुनिश्चित किया है।
शिमला
व्यवस्था परिवर्तन की सोच से लिया गया मानवीय फैसला
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने कहा कि व्यवस्था परिवर्तन की सुधारोन्मुख सोच के तहत प्रदेश सरकार ने विभिन्न विभागों में 980 पात्र प्रार्थियों को करूणामूलक आधार पर नियुक्तियां प्रदान की हैं। इससे दिवंगत सरकारी कर्मचारियों के परिवारों को समय पर सहायता, सामाजिक सुरक्षा और सम्मानजनक जीवनयापन का अवसर मिला है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
विशेष छूट अवधि में दी गईं नियुक्तियां
मुख्यमंत्री ने बताया कि ये सभी नियुक्तियां 1 अक्टूबर से 31 दिसंबर 2025 तक दी गई विशेष छूट अवधि के दौरान की गईं। इस अवधि में सरकार ने प्रक्रियागत बाधाओं को दूर करते हुए वर्षों से लंबित मामलों का निपटारा किया, ताकि पात्र परिवारों को और अधिक इंतजार न करना पड़े।
366 तृतीय और 614 चतुर्थ श्रेणी के पद भरे गए
उन्होंने कहा कि इन 980 नियुक्तियों में 366 तृतीय श्रेणी तथा 614 चतुर्थ श्रेणी (मल्टी टास्क वर्कर) के पद शामिल हैं। सरकार का यह कदम पूरी तरह मानवीय दृष्टिकोण पर आधारित रहा, जिससे लंबे समय से न्याय की प्रतीक्षा कर रहे परिवारों को तत्काल आर्थिक सहारा मिल सका।
जल शक्ति विभाग में सबसे अधिक 419 नियुक्तियां
मुख्यमंत्री ने आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि जल शक्ति विभाग में सबसे अधिक 419 करूणामूलक नियुक्तियां की गईं। इनमें 100 तृतीय श्रेणी और 319 चतुर्थ श्रेणी के पद शामिल हैं। इससे इस विभाग से जुड़े सैकड़ों परिवारों को बड़ी राहत मिली है।
लोक निर्माण और शिक्षा विभाग में भी बड़ी संख्या में नियुक्तियां
लोक निर्माण विभाग में कुल 175 नियुक्तियां की गईं, जिनमें 15 जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (आईटी) और 160 मल्टी टास्क वर्कर के पद शामिल हैं। वहीं शिक्षा विभाग में 128 नियुक्तियां दी गईं, जिनमें 108 तृतीय श्रेणी और 20 चतुर्थ श्रेणी के पद भरे गए हैं।
गृह, स्वास्थ्य और पशुपालन विभाग में भी लाभ
मुख्यमंत्री ने बताया कि गृह विभाग में 75 नियुक्तियां की गईं, जिनमें पुलिस विभाग में 52 और गृह रक्षा विभाग में 23 पद शामिल हैं। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में 34 तथा पशुपालन विभाग में 56 पात्र प्रार्थियों को नौकरी दी गई है।
कुल 19 विभागों में दिया गया रोजगार
इसके अलावा आयुष, कृषि, अग्निशमन सेवाएं, ग्रामीण विकास, राजस्व, शहरी विकास, एचपीटीडीसी, एचआरटीसी सहित कुल 19 विभागों में करूणामूलक आधार पर नियुक्तियां प्रदान की गई हैं। सरकार का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना रहा कि कोई भी पात्र परिवार रोजगार से वंचित न रहे।
पूर्व सरकार पर साधा निशाना
मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार ने वर्षों तक कई पात्र परिवारों को बिना किसी ठोस कारण के न्याय और सामाजिक सुरक्षा से वंचित रखा। उन्होंने इसे गंभीर प्रशासनिक विफलता करार देते हुए कहा कि वर्तमान सरकार ने पूर्व की गलतियों को सुधारते हुए प्राथमिकता के आधार पर इन परिवारों को नियुक्तियां प्रदान की हैं।
कल्याण, संवेदनशीलता और न्याय के प्रति प्रतिबद्ध सरकार
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के विकास में योगदान देने वाले कर्मचारियों के कल्याण और उनके परिवारों के आत्मसम्मान की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। यह उपलब्धि केवल प्रशासनिक दक्षता नहीं, बल्कि हर पात्र परिवार को सम्मान, संवेदनशीलता और न्याय देने के सरकार के दृढ़ संकल्प को दर्शाती है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





