HNN / बिलासपुर
शिमला-हमीरपुर नेशनल हाईवे-103 पर एक बेकाबू कार में स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर से स्कूटी सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान 36 वर्षीय दिनेश कुमार के रूप में हुई है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार दिनेश कुमार स्कूटी पर सवार होकर सूसनार से घुमारवीं की ओर जा रहा था। इसी दौरान बेकाबू दिशा से आ रही कार जिसके एयर बैग खुले हुए थे उसने सामने से आ रही स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। इसके बाद वहां मौजूद लोग तुरंत युवक को अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
वहीं पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि कार चालक नशे में धुत था। उधर थाना प्रभारी रजनीश ने बताया कि पुलिस ने आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





