पुण्य कमाने का अवसर हुआ आसान, अब एक फोन कॉल पर 30 KM के दायरे में मिलेगा त्रिलोकपुर माता का पौष्टिक प्रसाद
हिमाचल नाऊ न्यूज़ नाहन
उत्तर भारत के प्रसिद्ध सिद्धपीठ महामाया बाला सुंदरी मंदिर त्रिलोकपुर न्यास द्वारा शुरू की गई मोबाइल भंडारा वैन सेवा का शुभ आरंभ शुक्रवार को हो गया। नाहन के विधायक अजय सोलंकी ने डीसी कार्यालय परिसर से इस वैन को रवाना किया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इस महत्वपूर्ण पहल से अब श्रद्धालु आसपास के किसी भी क्षेत्र में आसानी से पौष्टिक भोजन का भंडारा आयोजित कर सकेंगे, जिससे पुण्य कमाने का अवसर और भी आसान हो गया है।

विधायक सोलंकी ने बताया कि यह सुविधा संपन्न वैन हरियाणा के करनाल निवासी श्रद्धालु अनिल गुप्ता ने त्रिलोकपुर मंदिर न्यास को दान की है। उन्होंने कहा कि यह दान सिर्फ एक वाहन का नहीं, बल्कि करुणा और मानवता का प्रतीक है, जिसका मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर और जरूरतमंद लोगों तक माता का पौष्टिक प्रसाद पहुंचाना है।
शुभारंभ के तुरंत बाद, विधायक सोलंकी ने इस वैन के माध्यम से मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल परिसर में लोगों को भंडारा वितरित किया, जिसका कई लोगों ने लाभ उठाया।

विधायक सोलंकी ने खुशी जताते हुए बताया कि एक दानी सज्जन ने पहले ही दिन 10 भंडारों के लिए 1.80 लाख रुपये की राशि मंदिर न्यास को दान की है, जिससे जरूरतमंदों को निशुल्क भोजन मिल सकेगा।
उन्होंने बताया कि यह वैन सुविधाओं से लैस है और इसमें एक बार में 250 लोगों के लिए भोजन ले जाने की क्षमता है। यह सेवा मंदिर की 30 किलोमीटर की परिधि में उपलब्ध होगी।
इच्छुक लोग केवल ₹17,500 में इस वैन को भोजन सहित मंदिर की 30 किलोमीटर की परिधि में ले जा सकेंगे, जिसमें 250 लोगों का भोजन शामिल होगा। यह सारा भोजन मंदिर परिसर की रसोई में ही तैयार किया जाएगा और इसके संचालन के लिए सेवादारों की एक समर्पित टीम नियुक्त की गई है।
इस मौके पर रोड सेफ्टी क्लब के अध्यक्ष नरेंद्र तोमर, पार्षद राकेश गर्ग उर्फ पपली, पूर्व पार्षद कपिलगर्ग, सुमित, अनिल शर्मा टीपू, एसडीम सिरमौर एलआर वर्मा, सहायक आयुक्त विवेक शर्मा, एसडीएम राजीव सांख्यान, तहसीलदार नाहन उपेंद्र चौहान सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





