लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

विधायक पवन नैय्यर ने राज्यस्तरीय हिमाचल दिव्यांग प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का किया शुभारंभ

SAPNA THAKUR | 26 जून 2022 at 10:13 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ चंबा

एतिहासिक चम्बा चौगान में 24वीं राज्य स्तरीय हिमाचल दिव्यांग प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का सदर विधायक पवन नैय्यर ने विधिवत शुभारंभ किया। शुभारंभ अवसर पर वेटरन क्रिकेट एसोसिएशन चंबा के अध्यक्ष मेजर एससी नैय्यर ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। हिमाचल दिव्यांग प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रदेश के चार जिलों की टीमें हिस्सा ले रही है। इसमें चम्बा स्ट्राइकर्स, शिमला वॉरियर्स, मंडी फाइटर्स और बिलासपुर लेजेंड्स टीमें शामिल है।

पवन नैय्यर ने प्रतियोगिता में भाग ले रहे दिव्यांग खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि जिला में इस तरह का आयोजन पहली बार किया गया है। जिला प्रशासन और चंबा क्रिकेट एसोसिएशन फॉर दिव्यांग के सहयोग से राज्य स्तरीय हिमाचल दिव्यांग प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें दिव्यांग खिलाड़ी अपनी प्रतिभाओं का हुनर दिखाएंगे। उन्होंने बताया कि इन 4 टीमों में प्रदेश के हर एक जिले के दिव्यांग खिलाड़ी सम्मिलित है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

उन्होंने कहा कि वर्तमान में प्रदेश में दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ियों की श्रेणियों में तीन एसोसिएशन को बीसीसीआई द्वारा मान्यता प्रदान की गई है जिनमें ब्लाइंड क्रिकेट एसोसिएशन, व्हीलचेयर और फिजिकली चैलेंज्ड क्रिकेट एसोसिएशन शामिल है। उन्होंने यह भी कहा कि दिव्यांग खिलाड़ियों ने देश का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी रोशन किया है। पैरा ओलंपिक जैसी खेल प्रतिस्पर्धाओं में भी खिलाड़ियों ने देश के लिए पदक जीते हैं। पवन नैयर ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए 51 हजार रुपए की राशि प्रदान करने की घोषणा भी की।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]