लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

विधायक अजय सोलंकी ने भारी बारिश से बिरोजा फैक्टरी हुए नुकसान का लिया जायजा

Shailesh Saini | 14 जुलाई 2025 at 7:36 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

मुख्यमंत्री को सौंपेंगे रिपोर्ट, फैक्टरी के जल्द आधुनिकीकरण का भी किया जाएगा आग्रह

हिमाचल नाऊ न्यूज़ नाहन:

बीते दिनों हुई भारी बारिश ने शहर की ऐतिहासिक बिरोजा एवं तारपीन फैक्टरी को करोड़ों का नुकसान पहुंचाया है। नाहन के विधायक अजय सोलंकी ने सोमवार को फैक्टरी का दौरा कर, हुए नुकसान का बारीकी से जायजा लिया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

इस दौरान उनके साथ वन विकास निगम के उपाध्यक्ष और कैबिनेट रैंक केहर सिंह खाची भी मौजूद रहे।विधायक अजय सोलंकी ने बताया कि रात के समय फैक्टरी में बरसाती नाले का पानी घुसने से भारी क्षति हुई है।

उन्होंने कहा कि जिस तरह से भारी मात्रा में मलबा और पानी फैक्टरी में घुसा था, यदि यह घटना दिन के समय होती तो जानमाल के नुकसान से भी इनकार नहीं किया जा सकता था।

उन्होंने यह भी बताया कि 15 दिन पहले भी फैक्टरी में आधुनिकीकरण को लेकर एक बैठक हुई थी और इस संबंध में मुख्यमंत्री को पहले ही एक प्रस्ताव भेजा जा चुका है। उन्होंने मुख्यमंत्री से फैक्टरी के आधुनिकीकरण के लिए बजट की मांग करने की बात कही।निगम उपाध्यक्ष खाची ने बताया कि नाहन स्थित यह फैक्टरी प्रदेश की सबसे पुरानी औद्योगिक इकाइयों में से एक है, जो लगभग 77 साल पुरानी है।

सरकारी नियंत्रण में प्रदेश में नाहन और बिलासपुर में दो बिरोजा एवं तारपीन फैक्टरियां संचालित हैं। उन्होंने कहा कि 7 जुलाई को हुई बरसात से फैक्टरी को करोड़ों का नुकसान हुआ है, बरसाती नाले का पानी घुसने से फैक्टरी पूरी तरह तहस-नहस हो गई है।

खाची ने जोर देते हुए कहा कि इस फैक्टरी को सुरक्षित रखना और इसका पुनरुद्धार करना सरकार का दायित्व है। वे मुख्यमंत्री के निर्देश पर ही नुकसान का आकलन करने यहां पहुंचे हैं।

उन्होंने घोषणा की कि इस फैक्टरी को नए सिरे से निर्मित करने और जल्द ही इसका आधुनिकीकरण करने की आवश्यकता है। शिमला पहुंचते ही वे फैक्टरी को हुए नुकसान की विस्तृत रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंपेंगे।

उन्होंने प्रबंधन को निर्देश दिए कि विधायक अजय सोलंकी, तकनीकी स्टाफ, नेशनल हाईवे अथॉरिटी और लोक निर्माण विभाग की राय लेकर जल्द से जल्द नुकसान का अनुमान तैयार किया जाए, जिसके आधार पर फैक्टरी के लिए धनराशि उपलब्ध करवाई जाएगी।

इस मौके पर एस.डी.एम. नाहन राजीव सांख्यान और फैक्टरी के महाप्रबंधक वेद शर्मा सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]