सोलंकी बोले – मुख्यमंत्री सुक्खू की सरकार को है जनता के हितों की प्राथमिकता
HNN/ नाहन
नाहन विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित कांग्रेसी विधायक अजय सोलंकी ने पीएसओ लेने से मना कर दिया है। अजय सोलंकी ने ऐसा सरकार पर बढ़ रहे खर्चों के बोझ को कम करने के मकसद से किया। अजय सोलंकी ने बताया कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का उद्देश्य है कि सरकारी खर्चों को अधिक से अधिक तौर पर कम किया जाए।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
अजय सोलंकी ने कहा कि पूर्व सरकार के द्वारा प्रदेश को भारी कर्ज के नीचे पहले से ही दबा दिया गया है। जबकि सुक्खू सरकार के आगे ना केवल आम जनता बल्कि प्रदेश के सर्वांगीण विकास को भी चिंता है। उन्होंने कहा कि फिलहाल उन्हें पीएसओ की जरूरत नहीं है।
उन्होंने कहा कि जनता उन्हें दिल से चाहती है और जनता का प्यार ही उनका सबसे बड़ा सुरक्षा का घेरा है। बड़ी बात तो यह रही है कि अजय सोलंकी अपने शहर के स्थानीय कार्यक्रमों में निजी वाहन का भी बहुत कम इस्तेमाल करते हैं। अधिकतर कार्यक्रम में वह अपने समर्थकों के साथ एक ही वाहन में जाते हैं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





