हिमाचल के युवाओं के लिए विदेशों में रोजगार का अवसर खुला है। 9 अक्तूबर को गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक, बडू (हमीरपुर) में यूएई कंपनियों के लिए सीधी भर्ती प्रक्रिया आयोजित की जाएगी।
धर्मशाला
एचपीएसईडीसी द्वारा विदेशी भर्ती का आयोजन
क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी धर्मशाला अक्षय कुमार ने बताया कि हिमाचल प्रदेश राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम (HPSEDC) की ओर से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में मिस्त्री, कारपेंटर और निर्माण श्रमिकों के पदों हेतु एचआर भाटिया सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से भर्ती प्रक्रिया आयोजित की जा रही है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
36 हजार रुपये तक वेतन, 5वीं पास भी आवेदन करें
चयनित अभ्यर्थियों को मासिक वेतन 1500 दिरहम (1200 मूल वेतन व 300 भोजन भत्ता सहित) मिलेगा, जो भारतीय मुद्रा में लगभग 36 हजार रुपये है। इन पदों के लिए न्यूनतम योग्यता 5वीं पास रखी गई है और आवेदक के पास वैध पासपोर्ट होना आवश्यक है।
9 अक्तूबर को बडू में साक्षात्कार, पंजीकरण अनिवार्य
साक्षात्कार 9 अक्तूबर 2025 को सुबह 9 बजे गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक, बडू (हमीरपुर) में होगा। इच्छुक उम्मीदवार अपने मूल प्रमाण पत्र, पासपोर्ट, बायोडाटा, पासपोर्ट साइज फोटो व सभी दस्तावेजों की प्रतियां साथ लाएं। साक्षात्कार में भाग लेने से पहले उम्मीदवारों को निम्नलिखित लिंक पर जाकर पंजीकरण करना अनिवार्य है — https://forms-gle/9ysKjwCB9rzpaq3H7।
चयनितों को देना होगा शुल्क, पासपोर्ट आवश्यक
चयनित उम्मीदवारों को विदेश मंत्रालय द्वारा अनुमोदित ₹30,000 व जीएसटी शुल्क देना होगा। जिन अभ्यर्थियों के पास वैध पासपोर्ट नहीं है, उन्हें साक्षात्कार में भाग लेने की अनुमति नहीं मिलेगी। यात्रा भत्ता या अन्य कोई देय राशि प्रदान नहीं की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 01892-224892 पर संपर्क करें।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





