HNN / धर्मशाला
विजय हजारे क्रिकेट ट्रॉफी के लिए हिमाचल की टीम एक बार फिर तैयार है। हिमाचल टीम की घोषणा बीते कल कर दी गई है, जिसमें इस बार भी टीम की कप्तानी ऋषि धवन को सौंपी गई है। हिमाचल टीम का पहला मुकाबला 12 नवंबर को नई दिल्ली में हैदराबाद से होगा।
पिछली बार हिमाचल की टीम ने विजय हजारे ट्रॉफी पर कब्जा जमाकर इतिहास रचा था। उम्मीद है कि इस बार भी प्रदेश की टीम विजेता होगी। बता दे कि हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की सिलेक्शन कमेटी ने 20 सदस्यीय टीम का चयन किया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
जिसमे कप्तान ऋषि धवन के अलावा प्रशांत चोपड़ा, अभिमन्यु राणा, राघव धवन, नितिन शर्मा, एकांत सेन, अंकुश बैंस, शुभभ अरोड़ा, निखिल गांगटा, पंकज जसवाल, वैभव अरोड़ा, कंवर अभिनय, मयंक डागर, आकाश वश्ष्ठि, अंकुश बेदी, सिद्धार्थ, सुमित वर्मा, अमित कुमार, गुरविंद्र सिंह और विनय गुलेटिया को जगह दी गई है। इसके अलावा राजीव कुमार टीम के कोच होंगे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





