लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

वासनी स्कूल ने जीती अंडर-19 खेलकूद प्रतियोगिता की ऑल राउंडर ट्रॉफी

Published ByPARUL Date Sep 5, 2024

डीसी सिरमौर ने सम्मानित किए विजेता खिलाड़ी

HNN/सराहाँ

बच्चों का सर्वांगीण विकास करना है तो उन्हें मैदानी खेलों की ओर ले जाना होगा : खिमटा
सराहां जोन की खंड स्तरीय अंडर-19 गल्र्स खेलकूद प्रतियोगिता की ऑल राउंडर ट्रॉफी पर सीनियर सेकंडरी स्कूल वासनी ने कब्जा जमाया है। चार दिवसीय इस प्रतियोगिता का आयोजन सीनियर सेकंडरी स्कूल वासनी में किया गया, जिसमें सराहां जोन के 18 स्कूलों की छात्राओं ने भाग लिया। वासनी स्कूल की छात्राओं ने खो-खो, कबड्डी व रेसलिंग की ट्रॉफी अपने नाम की, जबकि बैडमिंटन व वन एक्ट प्ले में नैनाटिक्कर स्कूल विजेता बना।

इसके अलावा वॉलीबॉल की ट्रॉफी सरसू स्कूल ने जीती, जबकि लोक नृत्य प्रतियोगिता में गर्ल्स स्कूल सराहां की छात्राएं विजेता बनी। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर डीसी सिरमौर सुमित खिमटा बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुए, जिन्होंने विजेता टीमों को पुरस्कृत किया।इस मौके पर डीसी सुमित खिमटा ने सभी अध्यापकों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ यदि बच्चों का सर्वांगीण विकास करना है तो उन्हें मैदानी खेलों की ओर ले जाना पड़ेगा। खेल से ही बच्चों का सर्वांगीण विकास संभव हो सकता है।


उधर, वासनी स्कूल की विजेता छात्राओं से अपनी जीत का सारा श्रेय गुरुजनों को दिया। स्कूल की छात्रा पायल व हिमांशी ने बताया कि हम नियमित रूप से पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद गतिविधियों में भी भाग लेती हैं। आज कड़े परिश्रम का फल हमें मिला है। हमारी स्कूल की लड़कियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए ऑलराउंडर ट्रॉफी अपने नाम की

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841